
<p style="text-align: justify;"><strong>Ration Distribution Ranking:</strong> राशन की दुकानों के जरिये राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून (NFSA) को लागू करने की राज्यों की रैंकिंग में ओडिशा टॉप पर है. उसके बाद उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश का स्थान है. सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी है. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने भारत में खाद्य एवं पोषण सुरक्षा पर राज्यों के खाद्य मंत्रियों के सम्मेलन के दौरान ‘एनएफएसए के लिए राज्यों का रैकिंग इंडेक्स-2022’ जारी किया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जारी की गई रिपोर्ट</strong><br />विशेष श्रेणी के राज्यों (पूर्वोत्तर राज्य, हिमालयी राज्य और द्वीपीय राज्य) में त्रिपुरा पहले स्थान पर रहा. उसके बाद क्रमश: हिमाचल प्रदेश और सिक्किम का स्थान रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉजिस्टिक के मोर्चे पर अपनी सीमा के बावजूद इन राज्यों ने सामान्य श्रेणी के प्रदेशों के साथ अच्छी प्रतिस्पर्धा की है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>किस स्थान पर रहा कौन-सा राज्य?</strong><br />सरकार द्वारा जारी रैकिंग के मुताबिक, ओडिशा 0.836 अंक के साथ पहले स्थान पर रहा. उसके बाद उत्तर प्रदेश (0.797 अंक) और आंध्र प्रदेश (0.794) का स्थान रहा. गुजरात लिस्ट में चौथे स्थान पर रहा. उसके बाद सूची में शामिल अन्य राज्यों में दादरा एवं नगर हवेली, दमन दीव, मध्य प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु और झारखंड का स्थान रहा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>11वें स्थान पर रहा केरल</strong><br />इसके अलावा केरल की रैकिंग 11वीं रही है. तेलंगाला 12वें, महाराष्ट्र 13वें, पश्चिम बंगाल 14वें और राजस्थान 15वें स्थान पर रहा है. पंजाब का स्थान 16वां रहा है. इसके साथ ही पंजाब के बाद हरियाणा, छत्तीसगढ़ और गोवा का स्थान है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="GST को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, चेक करें खाने के सामान पर अब कितना लगेगा टैक्स?" href="
https://ift.tt/D8IXAf9" target="">GST को लेकर सरकार ने लिया बड़ा फैसला, चेक करें खाने के सामान पर अब कितना लगेगा टैक्स?</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bank Update: घर बैठे SBI की 24x7 बैंकिंग सर्विस शुरू, सिर्फ एक कॉल की होगी दूरी" href="
https://ift.tt/EHzdQh5" target="">Bank Update: घर बैठे SBI की 24x7 बैंकिंग सर्विस शुरू, सिर्फ एक कॉल की होगी दूरी</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9fMCZeQ
comment 0 Comments
more_vert