
<p style="text-align: justify;"><strong>Rapid Rail Projects in India :</strong> एनसीआर में रैपिड रेल (Rapid Rail) लाने की तैयारी जोर शोर से चल रही है. बताया जा रहा है कि आनंद विहार स्‍टेशन को इस तरह बनाया जायेगा, जो कि ऐसा एकमात्र स्टेशन होगा, जिसे आप देखते रह जायेंगे. आपको बता दें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल (आरआरटीएस-RRTS) कॉरिडोर का आनंद विहार स्टेशन जमीन से महज़ एक तल नीचे होगा. इस स्टेशन का यूनिक डिजाइन मल्टी मॉडल इंटीग्रेशन की परिकल्पना को और मजबूती देने वाला है. एक परिवहन साधन से दूसरे साधन में यात्रियों (Passengers) की सुविधाजनक आवाजाही सुनिश्चित करेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जमीन के अंदर हो रहा तैयार </strong><br />आमतौर देखा गया है कि शहरी परिवहन के लिए एक अंडरग्राउंड स्टेशन जमीन से नीचे, दो स्तर नीचे बनाया जाता है, जिस कारण यह पर्याप्त गहरा हो जाता है. आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन का निर्माण भूमितल से केवल 8 मीटर नीचे किया जाएगा, जो स्टेशन को न केवल इंजीनियरिंग का चमत्कार बल्कि अपनी तरह का अनूठा बना देगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>8 मीटर अंदर होगा डिजाइन </strong><br />परियोजना के प्रारंभिक रिपोर्ट में स्टेशन को जमीन से 15 मीटर नीचे बनाने की योजना थी. हालांकि, ऐसा करने में मेट्रो इंफ्रास्ट्रक्चर की मौजूदा नींव आरआरटीएस RRTS कॉरिडोर के निर्माण में आड़े आ रही थी. आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन को 8 मीटर गहरे स्टेशन के रूप में फिर से डिजाइन किया गया है और कॉनकोर्स लेवल को जमीनी स्तर पर स्थानांतरित कर दिया गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चैलेंजिंग वर्क </strong><br />रिडिजाइनिंग के बाद आनंद विहार के मौजूदा मेट्रो स्टेशन के बेसमेंट के ठीक नीचे स्टेशन का निर्माण चल रहा है. निर्माण और सिविल इंजीनियरिंग की दृष्टि से यह एक बहुत ही चैलेंजिंग कार्य है, यात्री सुविधा के लिए एनसीआरटीसी (NCRTC) नई तकनीकों, रणनीतिक योजना और नए तरीकों का उपयोग करके इसे संभव बना रहा है. स्टेशन का यह नया डिजाइन बुजुर्गों, बच्चों, दिव्‍यांगों और सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा. उन्हें आरआरटीएस (RRTS) ट्रेनों को पकड़ने के लिए ज्यादा पैदल चलना या चढ़ना नहीं पड़ेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कितना बड़ा आनंद विहार स्‍टेशन </strong><br />आनंद विहार आरआरटीएस स्टेशन 297 मीटर लंबा और 35 मीटर चौड़ा होगा. इस स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए 3 लिफ्ट (प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए 1 और मेट्रो से कनेक्ट करने के लिए 2, 5 एस्केलेटर (3 प्लेटफॉर्म तक पहुंचने के लिए और 2 मेट्रो से कनेक्ट करने के लिए) और 2 प्रवेश / निकास द्वार उपलब्ध कराए जाएंगे. एक प्रवेश द्वार चौधरी चरण सिंह मार्ग की ओर और दूसरा आनंद विहार रेलवे स्टेशन की ओर होगा.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/javdmq0 Tour: करना चाहते हैं पशुपतिनाथ के करें दर्शन तो उठाएं आईआरसीटीसी के इस नेपाल टूर पैकेज का लाभ, जानें डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/7TFqwtB E-Catering: ट्रेन में अपनी सीट पर बैठे मंगवाएं टेस्टी खाना! जानें बुकिंग का आसान तरीका</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/Fwh1Dnb
comment 0 Comments
more_vert