'करोड़ों का घोटाला करने वाले उद्योगपतियों पर नहीं चलती दिल्ली की कलम', केंद्र पर Rakesh Tikait का हमला
<p style="text-align: justify;"><strong>Rakesh Tikait Attacks Modi Govt:</strong> किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने केंद्र की <a title="नरेंद्र मोदी" href="https://ift.tt/b7MYeRq" data-type="interlinkingkeywords">नरेंद्र मोदी</a> सरकार पर हमला बोला है. राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि अगर किसान या मजदूर कुछ रुपये न चुका पाए तो आत्महत्या की स्थिति बन जाती है. उन्होंने कहा, जो करोड़ों का घोटाला करते हैं, उन पर केंद्र सरकार कोई एक्शन नहीं लेती.</p> <p style="text-align: justify;">ट्वीट में राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा, किसान-मजदूर अगर चंद रुपये न चुका पाए तो जमीन कुर्की और आत्महत्या की स्थिति बन जाती है. वहीं, करोड़ों का घोटाला करने वाले उद्योगपतियों पर दिल्ली की कलम नहीं चलती. किसानों- मजदूरों के साथ चमकीली कोठियों में बैठे हुक्मरानों की कलम छल करती है.</p> <p style="text-align: justify;">किसान नेता राकेश टिकैत लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. यूपी चुनाव के बीच वह बीजेपी पर हमला बोलने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. राकेश टिकैत ने शुक्रवार को कहा था कि कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ‘विभाजनकारी और मुद्दा विहीन’ राजनीति के दिन समाप्त हो गए हैं.</p> <p style="text-align: justify;">साथ ही टिकैत ने बदलाव के लिए किसानों के प्रदर्शन को श्रेय दिया. बीकेयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने यह भी कहा कि निरंकुश सरकारों पर लगाम लगाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रदर्शन जरूरी हैं. संयुक्त किसान मोर्चा में शामिल बीकेयू के नेता का बयान उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के एक दिन बाद और दूसरे चरण के मतदान के तीन दिन पहले आया है.</p> <p style="text-align: justify;">टिकैत ने ट्वीट में कहा था, 'पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ‘विभाजनकारी और मुद्दा विहीन’ राजनीति के दिन समाप्त हो गए हैं. किसानों, कामगारों और ग्रामीणों ने घृणा को दरकिनार करते हुए मुद्दों पर मतदान किया है और हम आगे भी ऐसा करते रहेंगे. यह आंदोलन (किसान) का परिणाम है. निरंकुश सरकारों पर लगाम लगाने और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए प्रदर्शन जरूरी हैं.'</p> <p><strong>ये भी पढ़ें- <a href="https://ift.tt/5JdSYQ3 2022: EVM में वोटिंग करते वक्त इन बातों का रखें ख्याल, इस तरह चेक करें कि आपका वोट सही जगह गया है या नहीं?</a></strong></p> <p><strong>ये भी पढ़ें- </strong><a href="https://ift.tt/Uh8q1Ji 2022: अब वोटिंग के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा, इस तरह घर बैठे डाल सकते हैं अपना वोट</strong></a></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/n63Zy9t
comment 0 Comments
more_vert