
<p style="text-align: justify;"><strong>Priyanka Chopra On Ranveer Singh Photo Shoot:</strong> पेपर मैगजीन के लिए अपने न्यूड फोटोशूट की वजह से रणवीर सिंह पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. जहां फैंस फोटोशूट पसंद आया, वहीं कई अन्य सोशल मीडिया यूजर्स की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. हाल ही में, रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर तस्वीरें साझा कीं और प्रियंका चोपड़ा, लिली सिंह, मसाबा गुप्ता, दीया मिर्जा, बानी जज, महीप कपूर, मनीष मल्होत्रा और कई अन्य सेलिब्रिटी दोस्तों से कई प्रतिक्रियाएं मिलीं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रणवीर के न्यूड फोटोशूट पर प्रियंका चोपड़ा </strong></p> <p style="text-align: justify;">रणवीर के करीबी सितारों में प्रियंका का नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है. रणवीर का बोल्ड फोटोशूट देखकर प्रियंका अपने दोस्त की वाह वाही करने से नहीं रोक पाईं. उसने कमेंट में लिखा, "मेजर (फायर इमोजी)". दूसरी ओर, लिली सिंह ने भी रणवीर की तस्वीरों के कमेंट सेक्शन में जाकर इस पर अपने विचार साझा किए. उन्होंने लिखा, "मेजर विन (फायर इमोटिकॉन)." महीप कपूर और मनीष मल्होत्रा ने फायर इमोटिकॉन्स कमेंट किए जबकि परिणीति ने इसे 'फायर' कहा. मसाबा गुप्ता ने इसे अब तक का सबसे बेहतरीन फोटोशूट बताया. उन्होंने लिखा, "इस देश ने सबसे अच्छा कवर शॉट देखा है. ब्रेव एंड अनअपोलोजेटिक"</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रणवीर ने एक इंटरव्यू में यह सब बताया</strong></p> <p style="text-align: justify;">अपने इस शूट को लेकर रणवीर सिंह का रिएक्शन भी सामने आया है. उनका कहना है कि उनके लिए ये कोई मसला नहीं है. रणवीर ने आगे व्यक्त किया कि स्क्रीन पर उनके कुछ प्रदर्शनों में, वह 'नग्न' रहे हैं और लोग उनकी 'आत्मा' को देख सकते हैं. उन्होंने कहा, "मैं एक हजार लोगों के सामने नग्न हो सकता हूं, मैं बकवास नहीं करता. यह सिर्फ इतना है कि वे असहज हो जाते हैं." </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रणवीर सिंह की आने वाली फिल्में</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस साल रणवीर को बड़े पर्दे पर 'जयेशभाई जोरदार' में देखा गया था. अब वह 'सर्कस' में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगे. यह रोहित शेट्टी द्वारा अभिनीत है और क्रिसमस 2022 पर स्क्रीन पर हिट करने के लिए तैयार है. दूसरी ओर, रणवीर में आलिया भट्ट के साथ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी है. यह करण जौहर द्वारा अभिनीत है और इसमें धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी हैं. यह 2023 में रिलीज होने वाली है.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें: </strong></p> <p><strong><a title="Entertainment News Live: 'शमशेरा' ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई, रणवीर के फोटोशूट पर दीपिका का रिएक्शन आया सामने" href="
https://ift.tt/KLjOnA9" target="">Entertainment News Live: 'शमशेरा' ने पहले दिन की इतने करोड़ की कमाई, रणवीर के फोटोशूट पर दीपिका का रिएक्शन आया सामने</a></strong></p> <p><strong><a title="मां के साथ कॉफी डेट पर गईं Sushmita Sen, यूजर्स ने पूछा- कहां हैं ललित मोदी?" href="
https://ift.tt/VjIl59P" target="">मां के साथ कॉफी डेट पर गईं Sushmita Sen, यूजर्स ने पूछा- कहां हैं ललित मोदी?</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bx8IXS4
comment 0 Comments
more_vert