
<p style="text-align: justify;"><strong>Ranveer Singh Discribe His love at first sight Story: </strong>रणवीर सिंह (Ranveer Singh) बेबाक लाइफस्‍टाइल जीते भी हैं और बेबाक बोलते भी हैं. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ अपने रिश्‍ते को उन्‍होंने कभी नहीं छिपाया. हाल ही में उन्‍होंने एक शो की शूटिंग के दौरान उस खास पल के बारे में बताया, जब उन्‍हें दीपिका से पहली नजर का प्‍यार हुआ. रणवीर और दीपिका की पहली मुलाकात उस वक्‍त हुई, जब संजय लीला भंसाली की फिल्‍म ‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ के लिए उन्‍हें एक साथ कास्‍ट किया गया. रणवीर ने सबकुछ ड्रीमी स्‍टाइल में बयां किया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे बताया जैसे सब चल रहा हो आंखों के सामने</strong></p> <p style="text-align: justify;">रणवीर ने बताया, ‘’मेरी 2012 में उनसे मुलाकात हुई. हमारी फर्स्‍ट रीडिंग (स्क्रिप्‍ट) में और मैं उसे कभी नहीं भूल पाउंगा. डोरबेल बजी, मैंने ऐसे ही देखा और ये वुडेन के बड़े दरवाजे खुले. उन्‍होंने सब कुछ व्‍हाइट पहन रखा था और उसी समय हवा चली. ऐसा लग रहा था जैसे उस पल के लिए समय रूक गया हो. स्‍लो मोशन में वह दरवाजे से चलकर आती हैं. हवा के साथ जुल्‍फें लहराती हैं. व्‍हाइट में बिल्‍कुल एक परफेक्‍ट विजन लग रहा था. यही था! मेरे लिए यह वही पल था. यह सबसे शानदार नजर का प्‍यार था.’’ रणवीर ने ये सब कुछ इस अंदाज में बताया, जैसे सब आंखों के सामने चल रहा हो.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/JOoUpmN" /></p> <p style="text-align: justify;">आपको बता दें कि रणवीर और दीपिका अभी-अभी अमेरिका से अपनी छुट्टियां बिताकर देश लौटे हैं. एयरपोर्ट पर दोनों हाथों में हाथ डाले नजर आए. हाल ही में रणवीर का बर्थडे था, जिसे उन्‍होंने दीपिका के साथ अमेरिका में ही मनाया. वहा एक एनआरआई इवेंट में भी दोनों शामिल हुए.</p> <p style="text-align: justify;">वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर (Ranveer Singh) बहुत जल्‍द ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे. करण जौहर इसे डायरेक्‍ट कर रहे हैं. रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ में भी वह पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस के साथ लीड रोल में दिखेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें: <a title="Watch: पति Nick Jonas ने खेला गोल्फ तो Priyanka Chopra बन गईं चीयरलीडर, कपल को देख फैंस हुए एक्साइटेड" href="
https://ift.tt/JdSB8G1" target="">Watch: पति Nick Jonas ने खेला गोल्फ तो Priyanka Chopra बन गईं चीयरलीडर, कपल को देख फैंस हुए एक्साइटेड</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NB3kTEg
comment 0 Comments
more_vert