
<p style="text-align: justify;"><strong>When Ranbir Kapoor Met Natalie Portman: </strong>रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) को यूं ही चॉकलेटी ब्‍वॉय नहीं कहा जाता. किसी भी हसीना का दिल चुराने के लिए उनकी एक मुस्‍कान ही काफी है. उनके रोमांस के चर्चे तो हर किसी ने सुने ही हैं. अब भले ही वह आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के हमसफर बन चुके हों, मगर इससे उनके चाहने वालों की लिस्‍ट पर कोई असर नहीं पड़ा है. </p> <p style="text-align: justify;">हालांकि रणबीर को लेकर एक दिलचस्‍प वाकया सामने आया है, जिसको लेकर एक पल को आपको यकीन नहीं होगा. उन जैसे हैंडसम हीरो को कोई भला कैसे ‘ना’ कह सकता है, मगर ऐसा हुआ है. खुद रणबीर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में इसका खुलासा किया था. यह दिलचस्‍प वाकया अब चर्चा में है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>नताली पोर्टमैन से जुड़ा है रणबीर कपूर का ये किस्‍सा</strong></p> <p style="text-align: justify;">यह पूरा वाकया हॉलीवुड की पॉपुलर एक्‍ट्रेस नताली पोर्टमैन (Natalie Portman) से जुड़ा हुआ है, जिसके साथ रणबीर ने एक फोटो के लिए रिक्‍वेस्‍ट किया था. अब इस पर क्‍या रिएक्‍शन आया था, ये ही असली कहानी है. उस समय रणबीर उतने पॉपुलर नहीं थे. </p> <p style="text-align: justify;">रणबीर ने बताया था, ‘’मैं न्‍यूयॉर्क की सड़क पर चल रहा था. मैं भाग रहा था एक्‍चुअली. मुझे बहुत जोर की बाथरूम आ रही थी. मैं भाग रहा था होटल की तरफ और वो फोन पर बातें करते हुए ऐसे गुजर रही थी. नजर मिली तो मैंने सोचा, ‘यार, ये तो नताली पोर्टमैन है.’ तो मैं घूम के भाग के आया और कहा, एक फोटो, एक फोटो.’’ </p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/UhYjxFp" /></p> <p style="text-align: justify;">अब एक्‍साइटमेंट में रणबीर ने ध्‍यान नहीं दिया कि उस वक्‍त नताली फोन पर रो रही थीं. वह गुस्‍से में रणबीर की तरफ मुड़ीं और कहा, ‘गेट लॉस्‍ट, आई से!’’ </p> <p style="text-align: justify;">अब रणबीर (Ranbir Kapoor) को उस वक्‍त कैसा लगा होगा, इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. यह उनका ‘फैन ब्‍वॉय मोमेंट’ था, जो खराब हो चुका था. खैर, रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्‍म ‘शमशेरा’ (Shamshera) थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और उसे अच्‍छा रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है. वहीं उनकी अगली फिल्‍म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) भी खूब चर्चा में है, जिसमें वह पहली बार आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ नजर आएंगे. दोनों पर्सनल लाइफ में पैरेंट्स बनने को लेकर भी बेहद एक्‍साइटेड हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन" href="
https://ift.tt/aKvfoNW" target="">Darlings: Ranbir Kapoor ने देखी पत्नी Alia Bhatt की डार्लिंग्स, फिल्म को लेकर दिया ये रिएक्शन</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bx8IXS4
comment 0 Comments
more_vert