
<p style="text-align: justify;"><strong>Anil Kapoor Praised Ranbir Kapoor: </strong>अनिल कपूर (Anil Kapoor) एक के बाद एक शानदार फिल्‍में देते जा रहे हैं. अब वह संदीप रेड्डी वंगा (Sandeep Reddy Vanga) की अपकमिंग फिल्‍म ‘एनिमल’ (Animal) को लेकर उत्‍साहित है. इसके पीछे एक कारण ये भी है कि इसमें वह पहली बार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ स्‍क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. उन्‍होंने रणबीर की जमकर तारीफ की है. रणबीर की प्रशंसा करते हुए अनिल ने कहा कि वह एक टैलेंटेड और हार्ड-वर्किंग एक्‍टर हैं, जो हर किरदार की छोटी से छोटी बारिकियों को प्रभावी ढंग से निभा सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;">वहीं फिल्‍म और अपने रोल के बारे में अनिल ने बताया कि ‘एनिमल’ में उनका एक बेहद ही अनयुजअल और इंट्रेस्टिंग रोल है. अनिल ने कहा कि डायरेक्‍टर ने उन्‍हें जो स्‍टोरी सुनाई, उन्‍हें बेहद पसंद आई और वह बिल्‍कुल निश्वित थे कि उन्‍हें इस फिल्‍म का हिस्‍सा बनना है. </p> <p style="text-align: justify;">अनिल ने यह भी कहा कि वह संदीप के साथ काम करने को लेकर उत्‍साहित हैं, क्‍योंकि उन्‍हें उनकी पिछली फिल्‍म ‘कबीर सिंह’ पसंद आई थी. उन्‍होंने यह भी बताया कि वह फिल्‍म में एक बिल्‍कुल अलग लुक में नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/P0obGtO" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यंग जेनरेशन के साथ काम कर बेहद खुश हैं अनिल</strong></p> <p style="text-align: justify;">अनिल (Anil Kapoor) ने यह भी कहा कि वह यंग जेनरेशन के साथ बहुत काम कर रहे हैं. वह ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन, ‘कैप्‍टन’ में आदित्‍य रॉय कपूर और ‘बिंद्रा’ में हर्षवर्धन के साथ नजर आएंगे. उनके मुताबिक, वह अपने सबसे अच्‍छे दौर से गुजर रहे हैं. आपको बता दें कि ‘एनिमल’ में अनिल और रणबीर के अलावा बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना भी मुख्‍य भूमिकाओं में हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong> <a title="KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात" href="
https://ift.tt/LmXNOnx" target="">KRK ने Smriti Irani पर कसा तंज, रेस्टोरेंट का मेनू कार्ड शेयर कर कही ये बात</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/q4S7uho
comment 0 Comments
more_vert