
<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Rail Connect App:</strong> अगर आप इंडियन रेलवे (Indian Railway) के रेगुलर पैसेंजर हैं तो यह खबर आपके मतलब की है. रेलवे अपने यात्रियों के लिए कई नई-नई तरह की सुविधा लेकर आता रहता है. अगर आपको फटाफट रेलवे टिकट की बुकिंग करनी है तो आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के रेल कनेक्ट ऐप के जरिए रेलवे टिकट की बुकिंग (Railway Ticket Booking) करा सकते हैं. अक्सर देखा गया है कि त्योहारों के मौसम में लोगों को भीड़ भाड़ के कारण रेलवे टिकट हासिल करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इस परेशानी को दूर करने के लिए IRCTC ने रेल कनेक्ट ऐप (Rail Connect App) को लॉन्च किया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-</strong><br />इस ऐप के बारे में जानकारी देते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है, 'बुकिंग को आसान बनाने के लिए यूज करें आईआरसीटीसी का रेल कनेक्ट ऐप (IRCTC Rail Connect App). इस ऐप के जरिए टिकट बुकिंग के साथ-साथ ट्रेनों में सीट की जानकारी, ट्रेन रूट, बोर्डिंग स्टेशन बदलने जैसी कई चीजों की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं.' </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Booking <a href="
https://twitter.com/hashtag/tickets?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#tickets</a> got more convenient with <a href="
https://twitter.com/hashtag/IRCTC?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#IRCTC</a> Rail Connect App. Enjoy <a href="
https://twitter.com/hashtag/booking?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#booking</a> tickets, search for <a href="
https://twitter.com/hashtag/train?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#train</a> seat availability, train route, change boarding point & more. Download the App today. For details, visit <a href="
https://ift.tt/qrfbszV href="
https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AzadiKiRail?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKiRail</a></p> — IRCTC (@IRCTCofficial) <a href="
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1550407725385138176?ref_src=twsrc%5Etfw">July 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>रेल कनेक्ट ऐप से बुक करने पर मिलते हैं यह फायदे</strong><br /><strong>1.</strong> बता दें कि इस ऐप के जरिए आप दिन में 24 घंटे अपनी जरूरत के अनुसार रेलवे टिकट बुकिंग कर सकते हैं.<br /><strong>2.</strong> इस ऐप पर टिकट बुकिंग के अलावा उस रूट (Rail Route) पर चलने वाली सभी ट्रेनों की जानकारी मिलती है.<br /><strong>3.</strong> आपको खाली सीटों की जानकारी भी इस रेल कनेक्ट ऐप के जरिए मिलती है.<br /><strong>4.</strong> आप चाहें तो अपनी जरूरत के अनुसार बोर्डिंग स्टेशन (Boarding Station) में भी बदलाव कर सकते हैं.<br /><strong>5.</strong> टिकट कैंसिल करने पर रिफंड स्टेटस (Refund Status) आप आसानी से चेक कर सकते हैं.<br /><strong>6.</strong> आप ट्रेन का PNR स्टेटस बहुत आसानी से चेक कर सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यात्री कर सकते हैं एक महीने में 24 टिकट बुक</strong><br />आपको बता दें कि हाल ही में रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं. अब यात्री एक महीने मे एक आईआरसीटीसी अकाउंट से 24 टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आपका आधार से लिंक आईआरसीटीसी अकाउंट है तो आप 12 के बजाय 24 टिकट तक बुक कर सकते हैं. वहीं आधार से अकाउंट न लिंक होने की स्थिति में 6 के बजाय अब 12 टिकट की बुकिंग की जा सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/7Kd1Mha Rules Changed: बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएगा चेक पेमेंट का तरीका, पढ़ें सभी डिटेल्स</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/WBiFrHz Rate Hike: इस बड़े प्राइवेट सेक्टर बैंक के कस्टमर्स को मिलेगा एफडी और आरडी पर तगड़ा रिटर्न! बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरें</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3iWr8Mg
comment 0 Comments
more_vert