
<p style="text-align: justify;"><strong>pTron Earbuds Launch</strong>: भारतीय कंपनी pTron ने भारत की मार्केट में दो नए ईयरबड्स लॉन्च किए हैं. pTron Basspods P251+ और Basspods P11 दोनों बड्स को खासतौर पर युवाओं के लिए डिजाइन करके पेश किया गया है. pTron Basspods 251+ और Basspods P11 दोनों बड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.1 की सुविधा दी गई है, जो फास्ट पेयरिंग को सपोर्ट करती है. आइए इन बड्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>pTron Basspods 251+ और Basspods P11 के Specifications</strong></p> <ul style="text-align: justify;"> <li>दोनों ही मॉडल के बड्स के प्रत्येक बड्स् का वजन 4 ग्राम है.</li> <li>दोनो मॉडल को वाटर रेसिस्टेंट के लिए IPX4 की रेटिंग मिली है.</li> <li>इन दोनो ही बड्स में कंट्रोल के लिए टच का सपोर्ट दिया गया है.</li> <li>दोनों ही बड्स में डुअ्ल और मोडो मोड है तो आप इनमें से किसी एक बड्स को सिंगल भी यूज कर सकते हैं.</li> <li>pTron Basspods 251+ और Basspods P11 के साथ वॉयस कंट्रोल भी दिया जा रहा है. ऐसे में, आप एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट और एपल सिरी के साथ भी इसे यूज कर सकते हैं.</li> <li>चार्जिंग के लिए दोनों बड्स में टाईप-सी पोर्ट मिलता है.</li> <li>कंपनी के दावे के मुताबिक इन दोनों बड्स में हेवी बास और क्लियर ऑडियो की सुविधा दी गई है.</li> <li>Basspods P251+ 12mm का और Basspods P11 में 10mm का ड्राइवर मिलता है.</li> <li>pTron Basspods P251+ एनवायरमेंटल न्वाइज कैंसिलेशन है, जबकि pTron Basspods P11 में यह फीचर नहीं दिया गया है.</li> <li>pTron Basspods P11 की बैटरी को लेकर 24 घंटे और pTron Basspods P251+ की बैटरी को लेकर 50 घंटे के बैकअप का दावा किया गया है.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>pTron Basspods 251+ और Basspods P11 की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">pTron Basspods P11 की कीमत 799 रुपये और Basspods 251+ की कीमत 999 रुपये है. pTron Basspods P251+ को ब्लैक और व्हाइट कलर में, जबकि Basspods P11 को केवल ब्लैक कलर में पेश किया गया है. दोनों बड्स के साथ एक साल की वारंटी दी गई है.</p> <p style="text-align: justify;"> </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="iQOO Neo 6 New Edition लॉन्च, मिलेगा 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट" href="
abplive.com/technology/mobile/iqoo-neo-6-maverick-orange-edition-launched-will-get-120hz-refresh-rate-support-with-80w-fast-charging-price-specificatons-features-know-all-details-here-2170865" target="">iQOO Neo 6 New Edition लॉन्च, मिलेगा 80W फास्ट चार्जिंग के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ULMkrGR
comment 0 Comments
more_vert