
<p style="text-align: justify;"><strong>Priyanka Chopra Mindy Kaling Movie:</strong> बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) का नाम ग्लोबल सुपरस्टार में शामिल है. हिंदी सिनेमा के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड में भी अपनी अदाकारी का दमखम दिखाया है. हाल ही में हॉलीवुड (Hollywood) की सुपरस्टार मिंडी कलिंग (Mindy Kaling) ओर से यह खुलासा किया गया है कि प्रियंका अगली इंग्लिश फिल्म में एक पंजाबी लड़की का रोल अदा करेंगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिंडी कलिंग के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान हॉलीवुड स्टार मिंडी कलिंग ने प्रियंका चोपड़ा की अगली हॉलीवुड फिल्म को लेकर बातचीत की है. बतौर मिंडी- मैं और प्रियंका आने वाले समय में एक रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा मेरी चचेरी बहन का रोल प्ले कर रही हैं. इतना ही नहीं वह पंजाबी लड़की का किरदार अदा करेंगी. जिसका पालन पोषण भारत में ही हुआ है. मेरा रोल भी इस फिल्म में भारतीय-अमेरिकी बंगाली लड़की के आधार पर है. जिसकी कहानी एक बड़ी भारतीय शादी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहले ही मिंडी ने बना ली थी योजना</strong></p> <p style="text-align: justify;">मालूम हो कि साल 2020 के दौरान ही इंग्लिश एक्ट्रेस मिंडी कलिंग (Mindy Kaling) ने यह बताया था कि वह आने वाले समय प्रियंका चोपड़ा के साथ काम करेंगी. बतौर फिल्म लेखक मिंडी ने कहा था कि वह एक ऐसी फिल्म की कहानी लिख रही हैं, जिसमें भारतीय संस्कृति और कल्चर की झलकियां दिखाई जाएंगी. इतना ही नहीं मिंडी कलिंग ने बताया था कि वह प्रियंका चोपड़ा के भारत प्रेम से काफी प्रभावित हुई है. हालांकि प्रियंका चोपड़ा और मिंडी कलिंग की इस अपकमिंल फिल्म के टाइटल की घोषणा अभी तक नहीं हुई है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Watch: बारिश के मौसम में शहनाज गिल को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ गाने से जाहिर की दिल की बात" href="
https://ift.tt/uDsFhja" target="">Watch: बारिश के मौसम में शहनाज गिल को आई सिद्धार्थ शुक्ला की याद, ‘कौन तुझे यूं प्यार करेगा’ गाने से जाहिर की दिल की बात</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Hina Khan पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे प्यार किया'" href="
https://ift.tt/QjfkeSz" target="">Hina Khan पिता को याद कर हुईं भावुक, कहा- 'आप पहले शख्स हैं, जिन्होंने मुझे प्यार किया'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/V2vhMrz
comment 0 Comments
more_vert