
<p style="text-align: justify;"><strong>ICC World Test Championship Points Table:</strong> श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में मिली 246 रन की विशाल हार पाकिस्तान (Pakistan) के लिए एक बड़ा झटका साबित हुई है. इस हार के बाद पाक टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल (ICC World Test Championship Points Table) में तीसरे से सीधे पांचवें स्थान पर फिसल गई है. ऐसे में उसके वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल (WTC Final) में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ी ठेस पहुंची है.</p> <p style="text-align: justify;">श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान को जीत हासिल हुई थी. इस जीत के साथ पाक टीम WTC 2021-23 टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद थी. अगर दूसरे टेस्ट में भी उसे जीत मिलती तो वह टॉप-2 के बेहद करीब आ सकती थी. लेकिन श्रीलंका ने पाक टीम के अरमानों पर पानी फेर दिया. फिलहाल श्रीलंका इस टेबल में तीसरे स्थान पर आ गया है. </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि WTC टेबल में टॉप-2 पोजीशन पर रहने वाली टीमों के बीच ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. फिलहाल दक्षिण अफ्रीका 71.43 PCT के साथ पहले नंबर पर और ऑस्ट्रेलिया 70 PCT के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. श्रीलंका ने यहां ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज ड्रॉ कर अच्छी छलांग लगाई है. श्रीलंका 53.33 PCT के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गई है. वहीं भारतीय टीम 52.08 PCT के साथ चौथे क्रम पर मौजूद है. </p> <p style="text-align: justify;">WTC टेबल में पाकिस्तान का नंबर पांचवां है. पाकिस्तान के 51.85 PCT हैं. यहां छठे पायदान पर वेस्टइंडीज (50) और सातवें स्थान पर इंग्लैंड (33.33) है. पिछली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन न्यूजीलैंड (25.93 PCT) इस बार आठवें नंबर पर मौजूद है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Commonwealth Games: 88 साल पहले राशिद अनवर ने दिलाया था भारत को पहला कॉमनवेल्थ मेडल, ऐसी है इस पहलवान की कहानी " href="
https://ift.tt/bP6GsaR" target="">Commonwealth Games: 88 साल पहले राशिद अनवर ने दिलाया था भारत को पहला कॉमनवेल्थ मेडल, ऐसी है इस पहलवान की कहानी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: धोनी को भी इंस्टा लाइव पर जोड़ना चाह रहे थे पंत, पूर्व कप्तान ने देखते ही कर लिया फोन बंद " href="
https://ift.tt/r6Q9HgX" target="">Watch: धोनी को भी इंस्टा लाइव पर जोड़ना चाह रहे थे पंत, पूर्व कप्तान ने देखते ही कर लिया फोन बंद </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/T7FX1Oc
comment 0 Comments
more_vert