<p style="text-align: justify;"><strong>Pakistan Team in Sri Lanka:</strong> श्रीलंका (Sri Lanka) में आपातकाल की स्थिति के बीच भी पाकिस्तान (Pakistan) की टीम टेस्ट सीरीज खेलने जा रही है. गुरुवार को यह टीम कोलंबो से गाले (Galle) पहुंची. गाले में पाक टीम का दमदार स्वागतर भी हुआ. गाले में जैसे ही पाक टीम होटल पहुंची तो श्रीलंकाई पारंपरिक अंदाज में इनका स्वागत हुआ. इस स्वागत का वीडियो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. </p> <p style="text-align: justify;">वीडियो में दिखाई देता है कि गाले एयरपोर्ट से निकलकर पाकिस्तानी खिलाड़ी होटल के लिए बस में रवाना होते हैं. होटल में उन्हें पर्पल रंग के फूल देकर वेलकम किया जाता है. इसके बाद पारंपरिक नृत्य करता एक समूह इन खिलाड़ियों का स्वागत करते नजर आता है. इस दौरान कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान होटल में दीपक जलाते भी नजर आते हैं.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Colombo to Galle 🚌<br /><br />A warm welcome for the boys as they arrive in Galle ahead of the first Test 🏏<a href="
https://twitter.com/hashtag/SLvPAK?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#SLvPAK</a> | <a href="
https://twitter.com/hashtag/BackTheBoysInGreen?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#BackTheBoysInGreen</a> <a href="
https://t.co/wdj7naky85">
pic.twitter.com/wdj7naky85</a></p> — Pakistan Cricket (@TheRealPCB) <a href="
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1547619873089470464?ref_src=twsrc%5Etfw">July 14, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि श्रीलंका में फिलहाल आपातकाल लगा हुआ है. यहां दिन पर दिन स्थिति गंभीर होती जा रही है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे भी देश छोड़कर जा चुके हैं. इन सब के बीच पाकिस्तान के श्रीलंका दौरे पर खतरा मंडरा रहा था लेकिन श्रीलंका क्रिकेट पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मनाने में सफल रहा. अब दोनों देशों के बीच 16 जुलाई से दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पाकिस्तान टीम की स्क्वाड:</strong> बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस रऊफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन अफरीदी, शान मसूद और यासिर शाह.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Virat Kohli: कैसे अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर सकते हैं विराट? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया यह फंडा " href="
https://ift.tt/Ud53K1H" target="">Virat Kohli: कैसे अपनी खोई हुई लय फिर से हासिल कर सकते हैं विराट? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया यह फंडा </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Sourav Ganguly ने याद की 20 साल पुरानी ऐतिहासिक जीत, बताया लॉर्ड्स में क्यों उतारी थी शर्ट " href="
https://ift.tt/15GLZEd" target="">Sourav Ganguly ने याद की 20 साल पुरानी ऐतिहासिक जीत, बताया लॉर्ड्स में क्यों उतारी थी शर्ट </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/1TXpnW5
comment 0 Comments
more_vert