
<p style="text-align: justify;"><strong>Nubia Red Magic 7S Pro Launch:</strong> Nubia ने अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 7S Pro को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. Nubia के इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले है और Snapdragon 8+ Gen 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है. अगर आप भी एक गेमिंग फोन लेने का प्लान कर रहे है, तो यह फोन आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Nubia Red Magic 7S Pro की कीमत</strong></p> <p style="text-align: justify;">Nubia RedMagic 7S Pro के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 729 डॉलर यानी 59,000 रुपये रखी गई है. हालांकि Mercury और Supernova मॉडल वाले 8GB RAM और 512GB इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट की कीमत $899 डॉलर यानी कि 72,000 रुपये है. ये फोन Nubia की ऑफिशियल वेबसाइट पर बिक्री के लिए 9 अगस्त से उपलब्ध होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>Nubia Red Magic 7S Pro के स्पेसिफिकेशंस</strong></p> <p style="text-align: justify;">फोन में 6.8 इंच की फुल HD+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 1,080x2,400 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 960Hz टच सैंपलिंग रेट है. वहीं फोन में प्रोसेसर Snapdragon 8+ Gen 1 SoC दिया गया है. स्टोरेज की बात करें, तो इसमें 12GB RAM दी गई है, स्मार्टफोन में Nubia द्वारा तैयार 10-लेयर मल्टीडायमेंशनल-कूलिंग सिस्टम भी है. इसके अलावा Mercury और Supernova वेरिएंट में RGB एलईडी लाइट्स के साथ इनबिल्ट फैन सपोर्ट भी है. ये रेड मैजिक 7एस प्रो रेड कोर 1 गेमिंग चिप से लैस है. स्मार्टफोन में तीन कैमरे दिए गए हैं. 64 मेगापिक्सल का मेन कैमरा, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा है. वहीं इस फोन के बैटरी बैकअप की बात करें, तो इसमें 5000mAh की ड्यूल सेल बैटरी है, जो कि 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.</p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें-</p> <p style="text-align: justify;"><a title="BGMI Banned in India: प्ले स्टोर और एप स्टोर से गायब हुआ PUBG मोबाइल गेम, बैन के बाद हुआ था लॉन्च" href="
https://ift.tt/REuhog6" target="">BGMI Banned in India: प्ले स्टोर और एप स्टोर से गायब हुआ PUBG मोबाइल गेम, बैन के बाद हुआ था लॉन्च</a></p> <p style="text-align: justify;"><a title="Google Pixel 6a: गूगल के इस नए फोन में मिला बग! डेटा सेफ्टी को लेकर उठे सवाल" href="
https://ift.tt/I8s0M4H" target="">Google Pixel 6a: गूगल के इस नए फोन में मिला बग! डेटा सेफ्टी को लेकर उठे सवाल</a></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3cqVMmo
comment 0 Comments
more_vert