
<p style="text-align: justify;"><strong>Zealand Cricket News:</strong> न्यूजीलैंड क्रिकेड प्लेयर्स एसोसिएशन (Zealand Cricket Players Association) ने बड़ा फैसला लिया है. दरअसल, अब न्यूजीलैंड (New Zealand) की पुरूष और महिला दोनों टीमों को बराबर पैसे (Same Pay) मिलेंगे. न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket), न्यूजीलैंड क्रिकेट प्लेयर्स एसोशिएन (New Zealand Cricket Players Association) और 6 मुख्य एसोशिएसन (Association) के बीच इस ऐतिहासिक फैसले पर सहमित बन गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>अब महिला और पुरूष खिलाड़ियों को मिलेंगे बराबर पैसे</strong></p> <p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) के चीफ एक्जीक्यूटीव डेविड व्हाइट (Chief Executive David White) ने कहा कि हमारे खेलों के इतिहास में यह सबसे अहम फैसला है. उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर क्रिकेट को बेहतर बनाने के लिए यह फैसला लिया है. दरअसल, हम चाहते हैं कि महिला क्रिकेट आने वाले वक्त के साथ बदले और बेहतर बनें. इस बाबत हमने यह फैसला लिया है. वहीं, न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी सोफी डिवाइन (Sophie Devine) ने कहा कि अब इंटरनेशनल (International) और डोमेस्टिक प्लेयर्स (Domestic Players) को समान पैसे मिलेंगे, यह बहुत शानदार फैसला है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>न्यूजीलैंड क्रिकेड का ऐतिहासिक फैसला</strong></p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, न्यूजीलैंड क्रिकेड प्लेयर्स एसोसिएशन (Zealand Cricket Players Association) और न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) के इस फैसले को बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि अब तक महिला और पुरूष खिलाड़ियों को समान पैसे नहीं मिलते थे. महिला और पुरूष क्रिकेटरों को बराबर पैसे मिले, इस बाती की मांग पिछले लंबे अरसे से हो रही थी, लेकिन अब न्यूजीलैंड क्रिकेट (New Zealand Cricket) ने यह बड़ा फैसला लिया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़े-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/hWSTlit vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में टीम इंडिया की स्थिति को लेकर रवि शास्त्री ने दी प्रतिक्रिया, पिच को लेकर कही यह बात</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/f64vBZE में भारतीय फैंस पर हुए नस्लीय कमेंट, ईसीबी ने दिए मामले की जांच के आदेश</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/9fMCZeQ
comment 0 Comments
more_vert