
<p style="text-align: justify;"><strong>Mumbai Covid-19 Update:</strong> मुंबई मे कोरोना संक्रमण (Corona Virus) का ग्राफ अब नीचे आ रहा है. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक पिछले 10 दिनों में शहर में सक्रिय कोविड-19 मामलों में भारी गिरावट देखी गई है. 27 जून से 7 जुलाई तक वर्तमान में संक्रमित लोगों में 59 प्रतिशत की गिरावट आई है.इतना ही नहीं अस्पताल में भर्ती होने और ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत वाले मरीजों की संख्या भी घट रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7 जुलाई को शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 4875</strong></p> <p style="text-align: justify;">बीएमसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 27 जून को शहर में 11 हजार 988 सक्रिय मामले थे और 7 जुलाई को यह आंकड़ा गिरकर 4 हजार 875 हो गया है.वहीं अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों का आंकड़ा 33 प्रतिशत कम हो गया है. इसके अलावा ऑक्सीजन सपोर्ट वाले मरीजों की संख्या में भी 33 प्रतिशत की गिरावट आई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मुंबई में पिछले 24 घंटे में कितने दर्ज किए गए संक्रमण के मामले</strong></p> <p style="text-align: justify;">मुंबई में शुक्रवार को 530 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए. वहीं शहर में पॉजिटिविटी रेट 5.25 प्रतिशत रहा. हालांकि इस अवधि के दौरान शहर में दो मौतें भी हुई. इनमें एक 62 वर्षीय व्यक्ति था जिसे मधुमेह, उच्च रक्तचाप, क्रोनिक किडनी रोग और इस्केमिक हृदय रोग जैसी बीमारियां थीं. वहीं संक्रमण से मरने वाला दूसरा मरीज 77 वर्षीय एक व्यक्ति था जिसे मधुमेह था. फिलहाल मुंबई में सक्रिय कोविड मामले शुक्रवार को 4,427 थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मामलों में गिरावट के बावजूद कोरोना नियमों का पालन जरूरी</strong></p> <p style="text-align: justify;">मिड-डे की रिपोर्ट के मुताबिक लंग केयर एंड स्लीप सेंटर के निदेशक डॉ प्रशांत छाजेद ने कहा, “मैंने पिछले दो हफ्तों में कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखी है. लेकिन हम अभी भी मरीजों का इलाज कर रहे हैं, और उनमें से कई को सेल्फ-टेस्ट किट से डायग्नोज किया गया है. हालांकि मामले घट रहे हैं लेकिन अभी भी हमें सावधान रहने की जरूरत है. कोविड-19 के लक्षण वाले किसी भी व्यक्ति को फौरन जांच करानी चाहिए, हाई रिस्क वाले कोमोर्बिड मरीजों और कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को सावधानी बरतने की ज्यादा जरूरत है. हमें फिलहाल कोविड-19 के सभी नियमों का पालन करना जारी रखना होगा.”</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/AWN6Osm Water Cut: मुंबई वालों के लिए राहत की खबर, झीलों का वॉटर स्टॉक बढ़ा, BMC ने 10% पानी कटौती का फैसला लिया वापस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/VDdQ2Cx Diesel Price in Mumbai: मुंबई में आज पेट्रोल-डीजल पर कितने रुपये बढ़े? नई कीमत यहां करें चेक</strong></a></p> TAG : covid news,corona news,covid-19 news,covid 19 news,covid-19, covid virus,corona virus,latest news,recent news,breaking news,news,covid updates,lockdown SOURCE :
https://ift.tt/ytg8zoi
comment 0 Comments
more_vert