
<p style="text-align: justify;"><strong>Malaika Arora On Arbaaz Khan Career:</strong> अरबाज खान से अलग होने के बाद एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने तरीके से खुद की जिंदगी जी रही हैं. हालांकि, आज भी खान परिवार को लेकर उनका नाम चर्चा में रहता है. एक जमाने में एक्ट्रेस भले ही अरबाज खान के प्यार में गिरफ्त थीं, लेकिन खान परिवार से नाराजगी उनकी तब भी वैसे ही थी जैसी आज है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, मलाइका अरोड़ा और खान परिवार के बीच की इस नाराजगी को लेकर अक्सर खबरें हेडलाइन बनती रहती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऐसी अफवाहें थीं कि सलमान खान और पूरा खान परिवार उनके एक्स हसबैंड अरबाज खान (Arbaaz Khan) के करियर को सपोर्ट नहीं करता. इस वजह से एक्ट्रेस परिवार से उनसे नाराज थीं. एक इंटरव्यू में खुद मलाइका अरोड़ा ने एक्स पति अरबाज खान के करियर को सपोर्ट ना करने पर सलमान खान और उनके परिवार पर प्रतिक्रिया दी थी. एक्ट्रेस ने कहा था- 'उन्हें उसके लिए क्या करना चाहिए? एक फिल्म लॉन्च करें, उन्हें रोल दें या फिर चम्मच से खिलाएं कि कौन सी स्क्रिप्ट को हां करना है और किसे मना करना है? भाई बहुत करीबी हैं लेकिन उनकी तरफ से करियर के फैसले नहीं लिए जा सकते हैं'.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जब अपने करियर को लेकर सलमान पर भड़की थीं मलाइका</strong><br />बमलाइका ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में आइटम डांस भी किया है और यही कारण है कि उनकी इमेज बॉलीवुड में आइटम गर्ल की ज्यादा रही है. मलाइका ने सलमान खान संग मुन्नी बदनाम हुई गाने पर आइटम डांस किया था. इसके बाद वह हिट हो गई थीं. हालांकि, एक इंटरव्यू में जब रिपोर्टर ने मलाइका को फिल्मों में लाने का श्रेय सलमान खान को दिया तो वह नाराज हो गई थीं. उन्होंने इंटरव्यू में कहा था, 'अगर सलमान के कारण उनकी पहचान बनी तो उन्हें सलमान खान की हर फिल्म में होना चाहिए था'. मलाइका ने साफ कहा था कि 'सलमान ने उन्हें नहीं बनाया है, वह एक सेल्फ मेड वुमेन हैं.</p> <p style="text-align: justify;">मालूम हो कि, मलाइका की शादी सलमान खान (Salman Khan) के भाई अरबाज़ खान से साल 1998 में हुई थी और शादी के 19 साल बाद अरबाज़ और मलाइका तलाक लेकर एक-दूसरे से अलग हो गए थे. </p> <p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="
https://ift.tt/GW1Rp6S Chakraborty Post: सुशांत सिंह राजपूत की बहन के आरोप का रिया चक्रवर्ती ने दिया जवाब! कह डाली ये बड़ी बात</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Gz1Tlnm Kaf B'Day: शादी के बाद पति विक्की कौशल संग </a><a title="कैटरीना कैफ" href="
https://ift.tt/DtMvECF" data-type="interlinkingkeywords">कैटरीना कैफ</a><a href="
https://ift.tt/Kvqs6oN"> यहां मनाएंगी अपना पहला बर्थडे, ये सितारे भी होंगे शामिल</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/yUBGlNr
comment 0 Comments
more_vert