
<p style="text-align: justify;"><strong>LIC Dhan Rekha Plan:</strong> एलआईसी देश की सबसे बड़ी बीमा पॉलिसी कंपनी है, जो देश के हर वर्ग के लिए बीमा पॉलिसी लेकर आती रहती है. आज हम एलआईसी (LIC) की एक ऐसी बीमा पॉलिसी के बारे में बात करने वाले है, जिसमें निवेश करने पर खासतौर पर महिलाओं को बड़ा लाभ मिलता है. इस पॉलिसी का नाम है एलआईसी धनरेखा पॉलिसी (LIC Dhan Rekha Policy).</p> <p style="text-align: justify;"><strong>महिलाओं को मिलती है यह खास छूट</strong><br />इस पॉलिसी में महिलाओं को खास तौर पर छूट मिलती है. यह एक नॉन लिंक्ड और व्यक्तिगत सेविंग लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी जिसमें आपको दो तरह के प्रीमियम चुनने का ऑफर मिलता है. आप केवल एक सिंगल और एक से अधिक प्रीमियम ऑप्शन (LIC Dhan Rekha Policy Premium) का चुनाव कर सकते हैं. महिलाओं को इस पॉलिसी में खासतौर पर कम प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा. इस बीमा की खास बात ये है कि आपको जमा की गई प्रीमियम का एक हिस्सा कुछ दिन बाद मिलेगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पॉलिसी खरीदने की पात्रता-</strong><br />इस पॉलिसी को 40 साल तक के लिए खरीदने के लिए आपकी उम्र 90 दिन से लेकर 55 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं 30 साल की अवधि के लिए उम्र 2 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए. वहीं 20 साल की अवधि के लिए उम्र 3 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. कोई भी भारतीय नागरिक ऊपर दी गई उम्र के अनुसार पॉलिसी को खरीद सकता है. 20 साल की पॉलिसी के लिए 10 साल, 30 साल के लिए 15 साल और 40 साल के लिए 20 साल तक प्रीमियम का भुगतान करना होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मैच्योरिटी पर मिलता है एकमुश्त पैसा-</strong><br />आपको बता दें कि इस पॉलिसी में आपको डेथ बेनिफिट का लाभ भी मिलता है. इसके साथ ही पहले मनी बैक के रूप मे पैसे मिलने के बाद भी आपको मैच्योरिटी पर पूरे पैसे मिलेंगे. इसके साथ ही आपको 125 प्रतिशत का सम एश्योर्ड (Sum Assured) का लाभ मिलेगा. इस पॉलिसी का अलग-अलग प्रीमियम आप मंथली, तिमाही, छमाही या सालाना के आधार पर दे सकते हैं. आपको मिनिमम सम एश्योर्ड 2 लाख रुपये और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/5PX0LQa Fire Incident: सरकार इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लगने वाली घटनाओं पर सख्त! पांच कंपनियों को भेजा नोटिस</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/rY3tOnL Connect App: फटाफट करना है रेलवे टिकट बुकिंग तो यूज करें यह ऐप, मिलेंगे कई और फायदे</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/3iWr8Mg
comment 0 Comments
more_vert