
<p style="text-align: justify;"><strong>Abhishek Bachchan Welcome KRK Son:</strong> बॉलीवुड सेलेब्स और उनकी फिल्मों को लेकर अक्सर कमाल आर खान (Kamaal R Khan) तंज कसते रहते हैं. जिसकी वजह से वह हमेशा सुर्खियों का हिस्सा बन जाते हैं. वह हर मुद्दे पर अपनी राय सोशल मीडिया पर रखते हैं. जिसकी वजह से परेशानियों से घिर जाते हैं. ट्विटर पर एक्टिव रहने वाले कमाल आर खान के बेटे भी अब ट्विटर पर एंट्री कर चुके हैं. केआरके ने रविवार को ट्विटर पर बेटे फैजल आर खान का स्वागत किया. केआरके के ट्वीट पर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) ने कमेंट किया है. अभिषेक ने फैजल का स्वागत किया है. जिसके बाद से यूजर्स चौंक गए हैं. वह अभिषेक का कमेंट देखकर अजीब रिएक्शन दे रहे हैं.</p> <p style="text-align: justify;">केआरके ने ट्वीट किया- आखिरकार मेरे बेटे फैजल आर खान ने ट्विटर ज्वाइन कर लिया. केआरके के ट्वीट पर अभिषेक बच्चन ने कमेंट किया- 'हंगामेदार माहौल में आपका स्वागत है फैजल.' फैजल ने भी अभिषेक के कमेंट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा- थैंक यू सर. साथ में हार्ट इमोजी पोस्ट की. अभिषेक यहीं नहीं रुके. उन्होंने लिखा- कड़ी मेहनत करना, अपने पेरेंट्स को गर्व महसूस करवाना और पॉजिटिव रहना.<br /><img src="
https://ift.tt/HQo6z5I" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>यूजर्स ने किए अजीब कमेंट</strong><br />अभिषेक बच्चन का कमेंट देखकर ट्विटर पर यूजर्स चौंक गए. वह अभिषेक के कमेंट पर रिएक्ट कर रहे हैं. एक ने लिखा- अभिषेक बच्चन केआरके के ट्वीट पर कमेंट क्यों कर रहे हैं? दूसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा- अभिषेक बच्चन केआरके से बहुत डरते हैं. वहीं एक यूजर ने लिखा- 'ऐसी भी क्या मजबूरी थी जूनियर बच्चन साहब.'</p> <p style="text-align: justify;">ये पहली बार नहीं है जब केआरके और अभिषेक के ट्वीट को पब्लिक अटेंशन मिला हो. कुछ महीनों पहले केआरके ने अपनी बायोग्राफी अनाउंस की थी. अभिषेक ने उनके ट्वीट पर कमेंट किया था- बेस्ट विशेज कमाल आर खान और हम सभी को गुड लक. अभिषेक बच्चन के इस कमेंट पर खूब मजेदार रिएक्शन सामने आए थे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a href="
https://ift.tt/QcmdJY7 Chaudhary Video: सपना चौधरी ने शेयर किया अपकमिंग हरियाणवी सॉन्ग 'कामिनी' का टीजर, देसी लुक ने जीता दिल</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/W1Qg6Vs Song: Akshara Singh ने चलाया Pawan Singh के दिल पर ट्रिगर, कातिल निगाहों से एक्ट्रेस ने किया फैंस को घायल</strong></a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bhiJm8A
comment 0 Comments
more_vert