
<p><strong>ICC Player Of The Month:</strong> जून महीने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' का ऐलान कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को ICC ने 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है. दरअसल, पिछले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जॉनी बेयरस्टो ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की मरिजाने कप्प को महिला वर्ग में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' चुना गया है.</p> <p><strong>न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जॉनी बेयरस्टो ने बनाए 394 रन</strong></p> <p>गौरतलब है कि इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 394 रन बनाए थे. इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज का ऐवरेज 78.80 रहा. वहीं, इस सीरीज में उन्होंने 2 शतक के अलावा 1 अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन इस सीरीज में जॉनी बेयरस्टो की सबसे खास बात रही स्ट्राइक रेट. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 120.12 रही. इसके अलावा इस साल जॉनी बेयरस्टो ने 8 टेस्ट मैचों में 994 रन बनाए हैं.</p> <p><strong>जो रूट और डेरिल मिचेल को पछाड़ बेयरस्टो ने जीता अवार्ड</strong></p> <p>दरअसल, जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने अपने हमवतन जो रूट (Joe Root) और न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पछाड़कर ICC 'प्लेयर ऑफ द मंथ' अवार्ड अपने नाम किया. वहीं, अगर न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) की बात करें 6 टेस्ट में उन्होंने 538 रन बनाए हैं. इस दौरान डेरिल मिचेल का औसत 107.60 रहा है. दक्षिण अफ्रीका की दिग्गज ऑलराउंडर मरिजाने ने साथी खिलाड़ी शबनम इस्माइल और इंग्लैंड की नेट साइवर को पछाड़कर यह अवार्ड जीता.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/H3pBAkR Kumar Record: भुवनेश्वर ने तोड़ा रोहित का रिकॉर्ड, टी20 इंटरनेशनल में हासिल किया यह मुकाम</a><br /></strong></p> <p><strong><a href="
https://ift.tt/qA4QPNw Azam टी20 वर्ल्ड कप में साबित होंगे अहम, पूर्व तेज गेंदबाज ने किया दावा</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2mnulkF
comment 0 Comments
more_vert