Jammu Kashmir: पाकिस्तानी एजेंसियों का नापाक प्लान, सोशल मीडिया का सहारा लेकर भारत के खिलाफ कर रहीं ये काम
<p style="text-align: justify;"><strong>Jammu Kashmir DGP:</strong> जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह (Jammu Kashmir DGP Dilbag Singh) ने घाटी में पड़ोसी मुल्क (Pakistan Terror Plan) के नापाक इरादों को लेकर खुलासा किया है. डीजीपी ने किहा कि पाकिस्तानी एजेंसियां (Pak Agencies) कश्मीर में गंदगी पैदा करने की लगातार कोशिश कर रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;">उन्होंने ये भी कहा कि पाकिस्तानी एजेंसियों ने घाटी में नफरत फैलाने के लिए सोशल मीडिया (Social Media) का सहारा लेना शुरू कर दिया है. सोशल मीडिया के जरिए वो मासूम बच्चों को अपना निशाना बना रही हैं. </p> <p style="text-align: justify;">दिलबाग सिंह ने ये भी कहा कि ये लोग सोशल मीडिया के जरिए मासूम बच्चों को भ्रष्ट करके उग्रवाद के रास्ते पर ले जाने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि इस बात की सजा उन्हें बराबर मिलती रही है और आगे भी मिलती रहेगी. डीजीपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये भी बताया कि पाकिस्तानी एजेंसियों की मदद करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">J&K | Pakistani agencies want to infiltrate a lot of dirt into our country. They've found social media platforms. They've found innocent children. They corrupt them & turn them to militancy. Strict action will be taken against them&against those helping them: DGP J&K Dilbag Singh <a href="https://t.co/fU7vwCKIsX">pic.twitter.com/fU7vwCKIsX</a></p> — ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1550413080689254400?ref_src=twsrc%5Etfw">July 22, 2022</a></blockquote> <p> <script src="https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="मोहम्मद जुबैर को सभी मामलों में मिली अंतरिम जमानत, SC ने कहा- अंतहीन समय तक हिरासत में बनाए रखना उचित नहीं" href="https://ift.tt/qHW5EnU" target="">मोहम्मद जुबैर को सभी मामलों में मिली अंतरिम जमानत, SC ने कहा- अंतहीन समय तक हिरासत में बनाए रखना उचित नहीं</a></strong></p> <p style="text-align: justify;">जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकी मंसूबों पर पानी फेर रहे हैं. आतंकियों की सीमापार से घुसपैठ की की कोशिशें हों या किसी हमले का कोई प्लान सतर्क जवान लगातार इन्हें नाकामयाब कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक हाल ही में ये भी खुलासा हुआ था कि सीमापार के लॉन्चपैड्स के जरिए आतंकी भारतीय सीमाओं में घुसने की फिराक में हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें- <a title="Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब पुलिस ने मूसेवाला केस में दो वांटेड शूटर को किया ढेर, 4 घंटे चला एनकाउंटर" href="https://ift.tt/X6jryLl" target="">Sidhu Moose Wala Murder Case: पंजाब पुलिस ने मूसेवाला केस में दो वांटेड शूटर को किया ढेर, 4 घंटे चला एनकाउंटर</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/LROzTVY
comment 0 Comments
more_vert