Jacqueline Fernandez Case: जैकलीन फर्नांडिस की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, चार्जशीट दायर करने की तैयारी में ED
<p style="text-align: justify;"><strong>Jacqueline Fernandez Case: </strong>देश के सबसे बड़े ठगों में से एक सुकेश चंद्रशेखर से रिश्तों को लेकर एक बार फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ईडी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि, एजेंसी अब एक्ट्रेस के खिलाफ चार्जशीट दायर करने जा रही है. ईडी ने जैकलीन के खिलाफ मिले सबूतों की समीक्षा की है, जिसके बाद उनके खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दायर की जा सकती है. इससे पहले ईडी ने इसी मामले में जैकलीन से पूछताछ भी की थी. साथ ही उनकी करोड़ों की संपत्ति को भी जब्त किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करोड़ों के गिफ्ट देने का मामला</strong><br />दरअसल ये मामला तिहाड़ जेल से 200 करोड़ की उगाही का है. जिसमें जैकलीन का नाम भी शामिल आया. जैकलीन पर आरोप हैं कि उन्होंने सुकेश से करोड़ों के महंगे तोहफे लिए. ईडी ने आरोप लगाया कि जैकलीन के माता-पिता को महंगी कारें और भाई-बहन को भी गिफ्ट दिए गए. ये बात खुद जैकलीन भी कबूल कर चुकी हैं कि उन्हें और उनके परिवार को गिफ्ट मिले. </p> <p style="text-align: justify;">कथित गिफ्ट में अपराध का पैसा विदेशों में बहरीन अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया भेजा गया. गिफ्ट में मंहगी कार और डॉलरो में पैसा भेजा गया. ईडी के सामने सुकेश चंद्रशेखर भी अपने बयानों में बता चुका है कि जैकलीन को उसने क्या-क्या तोहफे दिए. इस दौरान जैकलीन और सुकेश चंद्रशेखर की एक तस्वीर भी सामने आई थी, जिसमें दोनों काफी करीब नजर आ रहे थे. </p> <p style="text-align: justify;">जैकलीन को कीमती सामान पहुंचाने वाली पिंकी ईरानी भी ईडी के सामने ये सब कुछ कबूल कर चुकी है. इस मामले से जुड़े सभी लोगों से ईडी पूछताछ कर चुकी है, जिसके बाद अब सबूतों की समीक्षा के बाद चार्जशीट दायर करने को लेकर फैसला लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि जल्द चार्जशीट तैयार हो सकती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>जैकलीन के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर </strong><br />बता दें कि इसी मामले में ईडी ने एक्ट्रेस नोरा फतेही को भी गवाह बनाया था, वहीं जैकलीन के विदेश जाने पर लुक आउट सर्कुलर जारी कर दिया था. इसके बाद कोर्ट की इजाजत से ही जैकलीन बाहर जा पाईं. ईडी सूत्रो के मुताबिक एजेंसी के पास जैकलीन के खिलाफ बयानों की एक लंबी लिस्ट है, जो यह साबित करती है कि किस तरह से जैकलीन और उसके परिवार को अपराध की रकम से लगातार पैसे दिए गए और इसी पैसे से जैकलीन मुफ्त मे निजी हवाई यात्राओं और महंगे होटलों का भी लुत्फ उठा रही थीं. </p> <p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें - </p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="LuLu Mall में पब्लिक प्लेस पर नमाज: जानें क्या होता है सार्वजनिक स्थान, क्या करने पर हो सकती है सजा" href="https://ift.tt/Lm5agIU" target="">LuLu Mall में पब्लिक प्लेस पर नमाज: जानें क्या होता है सार्वजनिक स्थान, क्या करने पर हो सकती है सजा</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट" href="https://ift.tt/wH0qIJt" target="">बड़े बेबी बंप के साथ लंदन से लौंटी Sonam Kapoor, येलो ड्रेस में देख हर कोई कह रहा क्यूट</a></strong></p> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/1TXpnW5
comment 0 Comments
more_vert