
<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Tour Packages 2022 :</strong> अगर आप सितंबर में कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आपको बता दें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) एक शानदार स्पेशल टूर पैकेज (IRCTC Special Tour Package) लेकर आया है. इस पैकेज में IRCTC आपको थाईलैंड, अंडमान और कोलकत्ता घूमने का मौका दे रहा है. इस किफायती टूर प्लान में आपको हवाई यात्रा का आनंद भी मिलेगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लखनऊ से शुरू होगी यात्रा </strong><br />IRCTC ने नवाबों की नगरी लखनऊ से अंडमान का यह टूर पैकेज (IRCTC Lucknow-Andaman Tour Package) 6 दिन व 5 रातों का होगा, आपको बता दें कि 23 सितंबर 2022 से 28 सितंबर 2022 के बीच होगा. इसके अलावा वापसी के लिए भी फ्लाइट सेवा मुहैया कराई जाएगी. टूरिस्ट पैकेज के अंदर आपको डीलक्स होटल में स्टे और ब्रेकफास्ट, डिनर की व्यवस्था को मिलेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन जगहों के होंगे दर्शन</strong><br />इस पैकेज में कोलकाता में कालीघाट मंदिर और विक्टोरिया मेमोरियल, पोर्ट ब्लेयर में ऐतिहासिक सेलुलर जेल, कोरबाइन कोव बीच, ऐतिहासिक सेलुलर जेल में लाइट एंड साउंड शो, समुद्र्रिका (नेवल मैरीन) म्यूजियम एवं सागरिका इम्पोरियम, हैवलॉक में राधानगर बीच व कालापत्थर बीच एवं बाराटांग आइलैण्ड आदि का भ्रमण आईआरसीटीसी द्वारा कराया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>फ्लाइट की मिलेगी सुविधा </strong><br />इस टूर पैकेज में यात्रियों के लिए लखनऊ से कोलकाता और कोलकाता से पोर्टब्लेयर के साथ ही साथ वापसी यात्रा की व्यवस्था फ्लाइट द्वारा की गई है. इस हवाई यात्रा पैकेज में जाने/आने की हवाई यात्रा, डीलक्स होटलों/रिजॅार्ट में ठहरने की व्यवस्था और खाने के लिए भारतीय खाने की व्यवस्था (ब्रेकफास्ट एवं डिनर) आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इतना देना होगा किराया </strong><br />एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य 65,900 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य 53,785 रुपये (प्रति व्यक्ति) और 3 लोगों के एक साथ ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्यक्ति 53,295 रुपये है. माता-पिता के साथ ठहरने पर प्रति बच्चे का पैकेज मूल्य 49,335 रुपये (बेड सहित) एवं मूल्य रुपये 46,620 (बिना बेड के) होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ऐसे करें बुकिंग </strong><br />विदेश यात्रा के इच्छुक यात्रियों के लिए लखनऊ से थाईलैंड के लिए हवाई टूर पैकेज दिनांक 12 से 17 सितंबर 2022 (5 रात्रि एवं 6 दिन) भी बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं. इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ आधार पर है. इस यात्रा की बुकिंग हेतु पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ स्थित आईआरसीटीसी कार्यालय एवं आईआरसीटीसी की बेवसाइट
www.irctctourism.com से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते है.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें - </strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/7LlcmMd Market Opening: बाजार में हरियाली, सेंसेक्स में 450 पॉइंट का उछाल, निफ्टी 133 अंक चढ़कर 16800 के करीब</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/PG6BNWb From 1 August 2022: कृपया ध्यान दें! 1 अगस्त से बदल जाएंगे कई नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर</a></strong></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/T7FX1Oc
comment 0 Comments
more_vert