
<p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC Antara River Sutra Cruise Package:</strong> अगर आप भी अपने लग्जरी क्रूज (Luxury Cruise) में घूमने के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आपको रहने और खाने दोनों को सुविधा मिलेगी. कोलकाता (Kolkata) को उसकी खूबसूरती, खाने और स्पेशल कल्चर के लिए जाना जाता है. ऐसे में आप भी इन सभी चीजों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज (Antara River Sutra Cruise) पैकेज के फायदा उठाएं.</p> <p style="text-align: justify;">इंडियन रेलवे आईआरसीटीसी के साथ मिलकर सैलानियों के लिए यह स्पेशल पैकेज (Antara River Sutra Cruise) लेकर आया है. अगर सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने में कोलकाता लग्जरी क्रूज में घूमना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज में बुकिंग कराएं. हम आपको इस लग्जरी क्रूज के डिटेल्स (Antara River Sutra Cruise Details) के बारे में बताते हैं-</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी-</strong><br />अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके आईआरसीटीसी ने जानकारी दी है कि अंतरा रिवर सूत्र क्रूज पैकेज के द्वारा आप लग्जरी क्रूज का फायदा उठा सकते हैं. इस पैकेज के लिए आपको 26,250 रुपये खर्च करने होंगे और यह पैकेज कुल 3 दिन और 2 रात का होगा.</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en" style="text-align: justify;">Antara River Sutra Cruises introduces a luxury river cruising across Kolkata. Bringing unmatched hospitality & untouched destinations with IRCTC starts at ₹26,250/- pp* for 3D/2N. For booking details: <a href="
https://ift.tt/ZfOlqkp href="
https://twitter.com/AmritMahotsav?ref_src=twsrc%5Etfw">@AmritMahotsav</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/AzadiKiRail?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AzadiKiRail</a></p> — IRCTC (@IRCTCofficial) <a href="
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1552929813413101568?ref_src=twsrc%5Etfw">July 29, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज के पैकेज डिटेल्स-</strong><br /><strong>पैकेज का नाम-</strong>Antara River Sutra Cruise package ex.Kolkata<br /><strong>पैकेज की अवधि-</strong>3 दिन और 2 रात<br /><strong>डिस्टिनेशन-</strong>कोलकता-फुलिया-बांसबेरिया-चंदननगर-कोलकता<br /><strong>ट्रेवलिंग डेट-</strong> 9 सितंबर, 23 सितंबर, 7 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 4 नवंबर, 25 नवंबर, 9 दिसंबर और 16 दिसंबर<br /><strong>होटल/केबिन-</strong>20 डीलक्स केबिन</p> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रूज में मिलने वाली सुविधा-</strong></p> <ul> <li style="text-align: justify;">आपको रात में रुकने की सुविधा मिलेगी.</li> <li style="text-align: justify;">क्रूज में आपको गाइड की सुविधा मिलेगी.</li> <li style="text-align: justify;">सभी जगहों पर एंट्री फ्री मिलेगी.</li> <li style="text-align: justify;">हर जगह कैमरा फोटो खींचने के लिए मिलेगा. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>क्रूज पैकेज के लिए देना होगा इतना शुल्क-</strong><br /><strong>1.</strong> इस क्रूज पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 26,250 रुपये देने होंगे.<br /><strong>2.</strong> वहीं दो लोगों को 45,938 रुपये देने होंगे.<br /><strong>3.</strong> बच्चों के लिए आपको 39,375 का शुल्क देना होगा शुल्क.<br /><strong>4.</strong> अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट
https://ift.tt/A4hKIvM पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/QYuiahC Rates: 1 साल की एफडी पर यह बैंक दे रहे अच्छे रिटर्न! यहां देखें बैंकों की पूरी लिस्ट</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/jJiTs1e Card Update: आधार कार्ड में अपनी गलत डेट ऑफ बर्थ चाहते हैं बदलना! इन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert