
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Railway Food Order :</strong> भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपनी ट्रेनों में यात्रियों का विशेष ख्याल रखती है. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) ट्रेनों में प्‍लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है. आपको बता दे कि आईआरसीटीसी (IRCTC) ने गाइड लाइन जारी कर दिया है. अब ट्रेनों (Train) में जल्‍द ही प्‍लास्टिक की चम्‍मच (Plastic Spoon), ट्रे (Tray), ग्‍लास (Glass) जैसी सिंगल यूज प्‍लास्टिक की चीजें नहीं दिखेंगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>गाइड लाइन का होगा पालन </strong><br />आईआरसीटीसी IRCTC के अनुसार अगले माह से गाइड लाइन का पालन होना शुरू हो जाएगा. ट्रेनों में कटलरी में कुछ चीजें प्‍लास्टिक की इस्‍तेमाल होती हैं. लेकिन जल्‍द ही पूरी तरह से प्‍लास्टिक बंद हो जाएगी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सिंगल यूज प्‍लास्टिक पर लगा बैन </strong><br />केन्‍द्रीय पर्यावरण नियमंत्रण बोर्ड (Central Environment Control Board) ने आईआरसीटीसी (IRCTC) को ट्रेनों में खानपान में इस्‍तेमाल होने वाली कटलरी में सिंगल यूज प्‍लास्टिक (Single Use Plastic) को बंद करने का निर्देश दिया है. इनकी जगह वै‍कल्पिक चीजों का इस्‍तेमाल किय जाएगा. इसमें प्‍लास्टिक स्टिक (Plastic Stick),आइसक्रीम स्‍टिक (Ice Cream Stick) और स्‍ट्रा (Straw), प्‍लेट (Plate) , कप (Cup) , ग्‍लास (Glass) , चम्‍मच (Spoon) और सर्व करने के लिए इस्‍तेमाल करने वाली ट्रे का भी इस्‍तेमाल नहीं किया जाएगा.<br /> <br /><strong>गाइड लाइन सभी जोनों को जारी</strong></p> <p style="text-align: justify;">IRCTC ने इसके लिए मंथन शुरू कर दिया है. जल्‍द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. प्‍लास्टिक की जगह लकड़ी, कार्ड बोर्ड आदि से बनी कटलरी का इस्‍तेमाल किया जा सकता है. आईआरसीटीसी ने गाइड लाइन सभी जोनों को जारी कर दिया है. जल्‍द ही गाइड लाइन पर अमल शुरू हो जाएगा. साथ ही, फूड सर्विस देने वाले सभी वेंडरों को निर्देश दिए जा चुके हैं.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/6btTlxz दोपहिया वाहनों की बिक्री में दिखने लगा सुधार, इस तरह बिक्री आंकड़ों में आई तेजी-ये है असर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/1DNIvUo Cap Fund Return: इक्विटी सेगमेंट में स्मॉल कैप फंड दे रहे सबसे ज्यादा फायदा, 3 साल में मिला 28 फीसदी से ज्यादा रिटर्न</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert