
<p style="text-align: justify;"><strong>Dinesh Karthik Ravichandran Ashwin India vs West indies:</strong> टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए टी20 सीरीज के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 68 रनों से जीत हासिल की. भारत के लिए दिनेश कार्तिक ने खतरनाक बैटिंग करते हुए 19 गेंदों में नाबाद 41 रन बनाए. मैच के बाद कार्तिक ने मैच के बाद प्रतिक्रिया दी. वहीं रविचंद्रन अश्विन ने भी मैच को लेकर बात की. उन्होंने टीम इंडिया में वापसी को लेकर भी बात कही.</p> <p style="text-align: justify;">कार्तिक मैच और स्टेडियम को लेकर कहा, ''यह मैच हमारे लिए बहुत अच्छा रहा. मुझे लगता है कि जब आप वेस्टइंडीज के मैदानों को देखते हैं तो ये बहुत ज्यादा बड़े नहीं होते हैं, लेकिन सुविधा के मामले में बहुत अच्छे होते हैं. यहां बहुत कुछ अच्छा और दिलचस्प है. जब आप डेथ ओवर्स में बैटिंग करते हैं तो आपको तेजी से स्थिति को समझना होता है.'' </p> <p style="text-align: justify;">अश्विन ने अपनी बॉलिंग को लेकर कहा, ''हमने बैटिंग को लेकर बातचीत की थी तब मैंने गेंद को लेकर सवाल किया था. यह सब अच्छा था. मुझे ऐसा महसूस नहीं हुआ कि मैं टीम में वापसी कर रहा हूं, बल्कि मुझे वाकई ऐसा लगा जैसे मैं बस लम्बे टाइम के बाद मैच खेल रहा हूं. मुझे लगता है यह सीरीज आगे भी अच्छी जाएगी.''</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">2 great friends, 1 good chat 🤝 👌<br /><br />Presenting <a href="
https://twitter.com/ashwinravi99?ref_src=twsrc%5Etfw">@ashwinravi99</a> & <a href="
https://twitter.com/DineshKarthik?ref_src=twsrc%5Etfw">@DineshKarthik</a> from Trinidad as the duo talk about each others' career, dressing room atmosphere & the upcoming T20 World Cup. 👍 👍 - By <a href="
https://twitter.com/28anand?ref_src=twsrc%5Etfw">@28anand</a> <br /><br />Full interview 🎥 🔽 <a href="
https://twitter.com/hashtag/TeamIndia?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#TeamIndia</a> | <a href="
https://twitter.com/hashtag/WIvIND?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WIvIND</a> <a href="
https://ift.tt/XlPfGvz> <a href="
https://t.co/yXMEv4N8x5">
pic.twitter.com/yXMEv4N8x5</a></p> — BCCI (@BCCI) <a href="
https://twitter.com/BCCI/status/1553265181207437312?ref_src=twsrc%5Etfw">July 30, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/Ai9ecar v s WI: 'नहीं लगता कि अश्विन टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा होंगे'- पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/0WJikMI Mishra ने Team India को दी गुड न्यूज, 6 महीने से मैदान से दूर चल रहा खिलाड़ी जल्द करेगा वापसी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert