
<p style="text-align: justify;"><strong>AB de Villiers on Jadeja and Pant:</strong> एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के बीच 222 रन की साझेदारी हुई थी. यह साझेदारी तब शुरू हुई थी जब भारतीय टीम 98 रन पर 5 विकेट गंवाकर मुश्किल हालात में थी. पंत और जडेजा ने शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था. अब दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर रहे एबी डिविलयर्स (AB de Villiers) ने इस भारतीय जोड़ी की सराहना की है. उन्होंने इन दोनों के बीच हुई साझेदारी को अपने द्वारा देखी गई टेस्ट की सबसे बेस्ट साझेदारी करार दिया है.</p> <p style="text-align: justify;">डिविलयर्स ने एक ट्वीट में लिखा, 'मैं घर पर नहीं था और इस कारण क्रिकेट नहीं देख पाया. अब हाईलाइट्स देखी हैं. ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने जिस तरह से काउंटर अटैक करते हुए साझेदारी की थी वह बेहद शानदार थी. यह मेरे द्वारा टेस्ट में देखी गई सर्वश्रेष्ठ साझेदारी है.'</p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">Haven’t been home and missed most of the Cricket action. Finished watching the highlights now. That counterattack partnership from <a href="
https://twitter.com/RishabhPant17?ref_src=twsrc%5Etfw">@RishabhPant17</a> and <a href="
https://twitter.com/imjadeja?ref_src=twsrc%5Etfw">@imjadeja</a> is right up there with the best I’ve ever seen in Test Cricket!</p> — AB de Villiers (@ABdeVilliers17) <a href="
https://twitter.com/ABdeVilliers17/status/1543848128058646528?ref_src=twsrc%5Etfw">July 4, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">एजबेस्टन में हुई इस साझेदारी की सबसे खास बात यह थी कि दबाव के बावजूद पंत और जडेजा ने महज 232 गेंदों पर 222 रन की साझेदारी कर डाली थी. पंत ने इस दौरान 111 गेंद पर 146 रन जड़े थे. पंत के आउट होने के बाद रविंद्र जडेजा ने भी अपना शतक पूरा किया था. जडेजा ने 104 रन की पारी खेली थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में पहली पारी में 400+ रन यानी हार नामुमकिन, ऐसा रहा अब तक का रिकॉर्ड " href="
https://ift.tt/oQXO47Y" target="">IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में पहली पारी में 400+ रन यानी हार नामुमकिन, ऐसा रहा अब तक का रिकॉर्ड </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Wimbledon: मार्टिना नवरातिलोवा ने जीते हैं सबसे ज्यादा सिंगल्स टाइटल, पुरुषों में फेडरर हैं टॉप पर, यहां देखें पूरी लिस्ट " href="
https://ift.tt/A8lkwqQ" target="">Wimbledon: मार्टिना नवरातिलोवा ने जीते हैं सबसे ज्यादा सिंगल्स टाइटल, पुरुषों में फेडरर हैं टॉप पर, यहां देखें पूरी लिस्ट </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/NucS8Ar
comment 0 Comments
more_vert