
<p style="text-align: justify;"><strong>IND vs ENG Edgbaston T20:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टी20 मैच आज एजबेस्टन (Edgbaston) में खेला जाएगा. यह मैच बर्मिंघम के एजबेस्टन में भारतीय समय के अनुसार शाम सात बजे से खेला जाएगा. दरअसल, भारत-इंग्लैंड के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबान टीम को हार का सामना करना पड़ा था. इस मैच में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे सीनियर खिलाड़ियों की भारतीय टीम में वापसी होगी. साउथम्टन (Southampton) में खेले गए पहले टी20 मैच में विराट कोहली समेत तीनों खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद भारत ने इंग्लैंड को 50 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का मौका</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम अगर दूसरा टी20 जीतने में कामयाब रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया का रिकार्ड अच्छा रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 11 मैच अपने नाम किए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में अब तक 1 टी20 मैच खेला गया है. भारत-इंग्लैंड के बीच यह टी20 मैच साल 2014 में खेला गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>एजबेस्टन में कभी टी20 नहीं हारा है इंग्लैंड</strong></p> <p style="text-align: justify;">भारत-इंग्लैंड के बीच साल 2014 में खेले गए उस मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 66 रनों की पारी खेली थी. हालांकि, भारत को इस मैच में जीत नहीं मिली थी. मेजबान इंग्लैंड ने 3 रनों से मैच अपने नाम किया था. वहीं, एजबेस्टन (Edgbaston) में इंग्लैंड का रिकार्ड शानदार रहा है. इंग्लैंड की टीम इस मैदान पर अब तक 3 टी20 मैच खेली है, तीनों मैच में मेजबान टीम को जीत मिली है. इस तरह एजबेस्टन में इंग्लैंड का रिकार्ड शानदार रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन</strong></p> <p style="text-align: justify;">आज होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी उपलब्ध होंगे. ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव बेहद मुश्किल होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिग्गजों के बिना भी भारतीय टीम ने टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया था. उधर, इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एक-दो बदलाव किए जा सकते हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>टीम इंडिया:</strong> रोहित शर्मा (कप्‍तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/दीपक हुडा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्‍वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इंग्लैंड:</strong> जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन, रिचर्ड ग्लीसन</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/U42POlu 'टेस्ट में अगर अश्विन को बाहर किया जा सकता है तो T20 में विराट कोहली को क्यों नहीं', कपिल देव का बड़ा बयान</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/2YSdjTM vs ENG: दूसरे टी20 से पहले टीम के साथ कप्तान जोस बटलर की 'स्पेशल मीटिंग', खिलाड़ियों को दिया जीत का मंत्र</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ytg8zoi
comment 0 Comments
more_vert