
<p style="text-align: justify;"><strong>England vs India:</strong> भारत और इंग्लैंड के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार, 9 जून को एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. भारत ने सीरीज का पहला 50 रन से जीत लिया था, ऐसे रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी. वहीं मेजबान टीम इस इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-1 की बराबरी करना चाहेगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इन खिलाड़ियों पर नजर</strong><br />टी20 सीरीज के दूसरे मैच में कुछ खिलाड़ियों पर सभी की नजर रहेगी. इनमें पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, इंग्लैंड के वनडे और टी20 के कप्तान जोस बटलर, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक और लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विराट कोहली</strong><br />पूर्व भारतीय कप्तान इन दिनों बुरे दौर से गुजर रहे हैं. टी20 विश्वकप के बाद उन्होंने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी, लेकिन इससे उनकी फॉर्म में कोई सुधार नहीं हुआ. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में वह 5 महीने बाद टी20 क्रिकेट में वापसी करेंगे. उन्होंने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला फरवरी में खेला था. वहीं आईपीएल 2022 में भी विराट का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. उन्होंने 16 मुकाबलों में 22.73 की औसत और 115.98 के स्ट्राइक रेट से 341 रन बनाए थे. पहले टी20 में तीन नंबर पर दीपक हुड्डा ने शानदार बल्लेबाजी की और 17 गेंदों पर 33 रन जड़ दिए. ऐसे में अब दूसरे टी20 में वापसी कर रहे कोहली पर एक बड़ी पारी की जिम्मेदारी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>जोस बटलर</strong><br />इयोन मोर्गन के संन्यास लेने के बाद जोस बटलर को इंग्लिश टीम की कमान (वनडे-टी20) सौंपी गई है. बतौर कप्तान अपने पहले ही टी20 मैच में वह गोल्डन डक का शिकार हुए. ऐसे में अब दूसरे टी20 में फैंस को बटलर से एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>रोहित शर्मा</strong><br />भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले टी20 में अपनी टीम को तेज शुरुआत दी. लेकिन वह एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. रोहित ने 14 गेंदों पर 24 रन बनाए. ऐसे में अब दूसरे टी20 में रोहित एक बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दिनेश कार्तिक</strong><br />पहले टी20 में अच्छी शुरुआत के बाद भारतीय टीम बिखर गई. फिनिशर का रोल अदा करने वाले कार्तिक पूरी तरह फेल रहे. उन्होंने 7 गेंदों पर मात्र 11 रन बनाए. ऐसे में अगले मैच में कार्तिक के ऊपर लोअर ऑर्डर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की जिम्मेदारी होगी</p> <p style="text-align: justify;"><strong>लियाम लिविंगस्टोन</strong><br />इंग्लैंड के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन पहले टी20 में पूरी तरह फेल रहे और खाता भी नहीं खेल सके. हार्दिक पांड्या ने उनका विकेट झटका. ऐसे में दूसरे मैच में उन पर एक बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम</strong><br />रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें...</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/KvYg8CO Pandya से जब विराट कोहली समेत सीनियर खिलाड़ियों की वापसी पर पूछा गया सवाल, तो दिया यह मजेदार जवाब</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/WfqZ0LX vs ENG: कल भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन</a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cbS8uJv
comment 0 Comments
more_vert