MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

Income Tax Raid Update: Dolo-650 दवा बनाने वाली कंपनी पर पड़ा इनकम टैक्स विभाग का रेड, टैक्स चारी का है मामला

Income Tax Raid Update: Dolo-650 दवा बनाने वाली कंपनी पर पड़ा इनकम टैक्स विभाग का रेड, टैक्स चारी का है मामला
business news

<p style="text-align: justify;"><strong>Income Tax Raid:</strong> इनकम टैक्स विभाग ( Income Tax Department) ने Dolo-650 दवा की मैन्युफैक्चरिंग कंपनी माइक्रो लैब्स लिमिटेड ( Micro Labs Limited) के बैंगलुरू स्थित दफ्तर पर छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स के करीब 20 अधिकारी इस छापेमारी को अंजाम दिया है. माना जा रहा कि टैक्स की चोरी (Tax Evasion) के मामले में ये छापेमारी की जा रही है. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">बैंगलुरू हेस्ड माइक्रो लैब्स के रेस कोर्स रोड स्थित ऑफिस पर इनकम टैक्स विभाग ने रेड किया है. इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक माइक्रो लैब्स &nbsp;Micro Labs Limited) के देश में 40 ठिकानों पर 200 इनकम टैक्स के अधिकारियों द्वारा छापेमारी की जा रही है जिसमें नई दिल्ली, सिक्किम, पंजाब, तमिलनाडु और गोवा शामिल है. जानकारी के मुताबिक माइक्रो लैब्स के के सीएमडी दिलिप सुराना और डायरेक्टर आनंद सुराना के घर पर भी छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान टैक्स अधिकारियों ने कई अहम दस्तावेज जब्त किए हैं. &nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल कोरोना महामारी ( Covid-19 Pandemic) &nbsp;के दौरान बीमारी से इलाज के लिए Dolo-650 की जबरदस्त डिमांड देखी गई थी. जब से कोरोना महामारी ने दस्तक दिया है जब से कंपनी ने 350 करोड़ Dolo-650 के टैबलेट्स बेचे हैं. कंपनी ने 400 करोड़ रुपये रेवेन्यू कमाया है. Dolo-650 ने सेल्स के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे.&nbsp;</p> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><strong><a title="Income Tax Return For FY 2021-22: जानें कैसैे भरें इनकम टैक्स रिटर्न, क्या है आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख?" href="https://ift.tt/ykm5jb2" target="">Income Tax Return For FY 2021-22: जानें कैसैे भरें इनकम टैक्स रिटर्न, क्या है आयकर रिटर्न भरने की आखिरी तारीख?</a></strong></p> <p><strong><a title="PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरुरी खबर, इस तारीख को बैंक खाते में आयेंगे 12वीं किस्त के पैसे" href="https://ift.tt/JuX20Pp" target="">PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरुरी खबर, इस तारीख को बैंक खाते में आयेंगे 12वीं किस्त के पैसे</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/RyXdbGi

Related Post