<p style="text-align: justify;">Shahrukh Kajol To Reunite Together: बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी अपने समय की हिट जोड़ी है. इनकी जोड़ी ऑल टाइम फेवरेट है. आज भी इनका चार्म दर्शकों के दिलो-दिमाग से उतरा नहीं है. यही वजह है कि शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों पर हर किसी की नजर है. इस बीच सुपरस्टार शाहरुख खान को लेकर एक दिलचस्प जानकारी सामने आ रही है.</p> <p style="text-align: justify;">दरअसल, खबर है कि काजोल और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं और यह ऐतिहासिक काम कोई और नहीं करण जौहर (Karan johar) करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान और काजोल (Kajol) को निर्देशक करण जौहर अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में साथ लेकर आने वाले हैं. शाहरुख और काजोल का फिल्म में छोटा रोल होगा. ये एक गाना भी हो सकता है और कैमियो रोल भी. इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में है. जबकि फिल्म में जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. ऐसे में कहा जा रहा है कि काजोल और शाहरुख फिल्म में कैम्यो करते नजर आएंगे. दोनों जल्द फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग करेंगे. कहा जा रहा है कि यह शूट मुंबई में ही होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>7 साल बाद एक साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखेंगे</strong><br />वैसे तो शाहरुख और काजोल दोनों में से ही किसी ने भी इस खबर की पुष्टी नहीं की है, लेकिन अगर यह खबर सच निकली तो दोनों कलाकारों का सात साल बाद रीयूनियन होगा. इससे पहले दोनों आखिरी बार रोहित शेट्‌टी की फिल्म 'दिलवाले' में 2015 में नजर आए थे. फिल्हाल जहां काजोल जल्द डायरेक्टर रेवती की आने वाली फिल्म 'द लास्ट हुर्राह' में नजर आएंगी. वहीं शाहरुख इन दिनों अपनी फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में. इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी में नजर आएंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- </strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/oFz3u4i Upp: 'लॉक अप' में सायशा शिंदे ने किया चौंकाने वाला खुलासा, कहा- नामी फैशन डिजाइनर ने होटल के कमरे में...</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/ZInrlQM Kapoor Throwback Pic: बोनी कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर, शबाना आजमी ने दिया ये रिएक्शन</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/KzPsGXL
comment 0 Comments
more_vert