
<p style="text-align: justify;"><strong>ICC Mens ODI Team Rankings:</strong> इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने भारत और इंग्लैंड के बीच केनिंग्टन ओवल में खेले गए पहले वनडे के बाद ताजा टीम रैंकिंग जारी की है. इंग्लैंड पर विशाल जीत से टीम इंडिया ने ताजा रैंकिंग में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है. </p> <p style="text-align: justify;">भारतीय टीम 105 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर थी, लेकिन मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट की जीत के साथ उसके 108 अंक हो गए हैं और अब वो तीसरे नंबर पर आ गई है. वहीं पाकिस्तान 106 अंक के साथ चौथे स्थान पर खिसक गया है.</p> <p style="text-align: justify;">न्यूजीलैंड 126 अंक के साथ शीर्ष पर चल रहा है जबकि इंग्लैंड 122 अंक के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है. पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लीनस्वीप के साथ पाकिस्तान भारत को पछाड़कर तीसरे स्थान पर पहुंचा था. श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के वनडे सीरीज गंवाने से भी उसे मदद मिली. हालांकि, टीम लंबे समय तक तीसरे स्थान पर नहीं रह सकी और भारत एक बार फिर इस स्थान पर काबिज हो गया.</p> <p style="text-align: justify;">इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दो एकदिवसीय और वेस्टइंडीज के खिलाफ इस महीने तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला में बेहतर प्रदर्शन करके भारत तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकता है. भारत अगर इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बचे दोनों वनडे गंवा देता है तो फिर टीम पाकिस्तान के बाद चौथे स्थान पर खिसक जाएगी.</p> <p style="text-align: justify;">पाकिस्तान अगली वनडे सीरीज अगले महीने रोटरडम में नीदरलैंड के खिलाफ खेलेगा. बाबर आजम की अगुआई वाली टीम दौरे पर पांच दिन में तीन 50 ओवर के मुकाबले खेलेगी.</p> <p><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/n6yqRO8 vs ENG: धमाकेदार जीत के बाद 'हिटमैन' ने हुक और पुल शॉट्स पर दिया बड़ा बयान, धवन की तारीफ में कही ये बात</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/1hXRrVk vs ENG: 'दो घोड़ों की रेस में हम तीसरे नंबर पर आए', पहले वनडे में शर्मनाक हार के बाद जोस बटलर का बड़ा बयान</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/HC5WbZA
comment 0 Comments
more_vert