
<p style="text-align: justify;"><strong>Hardik Pandya On Virat Kohli:</strong> भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) बैट और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में अपना दम दिखाया. वहीं, जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) से पूछा गया कि अगले मैच से जब भारतीय टीम में विराट कोहली (Virat Kohli), रविन्द्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) जैसे खिलाड़ियों की वापसी होगी तो टीम कॉम्बिनेशन कैसा होगा?. इस पर हार्दिक पांड्या ने मजेदार जवाब दिया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'सर वो तो पता नहीं, वो तो मैनेजमेंट का ही काम है'</strong></p> <p style="text-align: justify;">हार्दिक पांड्या ने इस सवाल के जवाब में कहा कि सर वो तो पता नहीं, वो तो मैनेजमेंट का ही काम है. मैं तो बस इंडिया के एक ऑलराउंडर की तरह खेलता हूं. मेरे को जो बोलते हैं वो मैं करता हूं और इससे ज्यादा दिमाग लगाता नहीं. गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में विराट कोहली, रविन्द्र जडेजा और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे, लेकिन दूसरे टी20 मैच में इन खिलाड़ियों की वापसी होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>'भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बगैर मौजूदा वक्त पर फोकस करता हूं'</strong></p> <p style="text-align: justify;">वहीं, पहले टी20 मैच में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया. इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 198 रन बनाए. भारत के लिए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने 33 गेंद पर 51 रनों की पारी खेली. इसके अलावा हार्दिक पांड्या ने 4 ओवर में 33 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया. इस मैच के बाद हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं बैटिंग और बॉलिंग दोनों को एक समान फोकस करता हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे बगैर मौजूदा वक्त पर फोकस करता हूं.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/YfKAiWS vs ENG: टीम इंडिया की खराब फील्डिंग पर भड़के फैंस, 6 कैच ड्रॉप होने पर रोहित शर्मा ने कही ये बात</a><br /></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a href="
https://ift.tt/Zh40dmU vs ENG: दूसरे टी20 में इन खिलाड़ियों का टीम से कटेगा पत्ता, कोहली-पंत, बुमराह और जडेजा की होगी वापसी</a><br /></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cbS8uJv
comment 0 Comments
more_vert