
<p><strong>Guru Dutt 94th Birth Anniversary:</strong> गुरु दत्त (Guru Dutt) ने बतौर निर्देशक, प्रोड्यूसर और एक्टर बॉलीवुड इंडस्ट्री में लंबे समय तक राज दिया. 50-60 के दशक में दर्शक उनके अभिनय के कायल थे. प्यासा', कागज के फूल', 'साहब बीबी' और गुलाम' और 'चौदहवीं का चांद' उनके करियर की कुछ सफल फिल्मे थीं जिन्हें आज भी पसंद किया जाता है. 9 जुलाई 1925 को कर्नाटक में जन्मे गुरु दत्त का पूरा नाम वसंत कुमार शिवशंकर पादुकोण था. गुरु दत्त इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी यादें आज भी उनके फिल्मों के जरिए ताजा हैं. गुरु दत्त की आज 96वीं बर्थ एनिवर्सरी है. इस मौके पर चलिए हम आपको बताते हैं उनके जिंदगी से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से. </p> <p><strong>फिल्मों में आने से पहले टेलीफोन ऑपरेटर थे गुरु दत्त</strong></p> <p>गुरु दत्त की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी, जिसके चलते वो कॉलेज की पढ़ाई नहीं कर पाए थे. फिल्मों में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले वो कलकत्ता में टेलीफोन ऑपरेटर का काम किया करते थे. इस काम में उनका दिल नहीं लगा और उन्होंने ये नौकरी छोड़ दी. </p> <p><strong>शुरुआती दिनों में देवानंद से हुई थी दोस्ती</strong></p> <p>गुरु दत्त ने पुणे में एक फिल्म कंपनी में काम किया. इस नौकरी के लिए उन्हें तीन साल का कॉन्ट्रेक्ट साइन करना पड़ा था. यहां काम करते हुए गुरु दत्त की मुलाकात देवानंद और रहमान संग हुई थी. ये मुलाकात जल्द ही दोस्ती में तब्दील हो गई थी. </p> <p><strong>करियर की पहली फिल्म</strong></p> <p>गुरु दत्त को 1944 में आई फिल्म चांद से पहला ब्रेक मिला. इस फिल्म में उन्होंने श्रीकृष्ण का रोल प्ले किया था. ये किरदार काफी छोटा था. एक्टर ने शुरुआती दिनो में अभिनय के अलावा कोरियोग्राफर और असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी इंडस्ट्री में काम किया. </p> <p>साल 1951 में आई 'बाजी' फिल्म गुरु दत्त के निर्देशन में बनी पहली फिल्म थी. जॉनी वॉकर और वहीदा रहमान को इंडस्ट्री में लाने वाले दत्त साहब ही थे. </p> <p><strong>इस मशहूर गायिका से लगा बैठे थे दिल</strong></p> <p>फिल्मों में अपना करियर बनाने से इतर गुरु दत्त को मोहब्बत भी हुई जिसे उन्होंने अपनी जीवन संगनी बना लिया. 1951 में आई फिल्म 'बाजी' के सेट पर उनकी मुलाकात मशहूर गायिका गीता रॉय से हुई. पहली नजर के इस प्यार ने परवान चढ़ना शुरू कर दिया था. दोनों के बीच मुलाकात के दौर भी खूब चले. 1953 में दोनों ने शादी रचा ली. </p> <p>'कागज के फूल', 'प्यासा', 'साहिब बीबी और गुलाम' और 'चौदहवीं का चांद', 'आर-पार' और 'सीआईडी' ये गुरु दत्त की कुछ क्लासिक फिल्में थीं. </p> <p>'सांझ और सवेरा' गुरु दत्त (Guru Dutt) के करियर की आखिरी फिल्म रही. 10 अक्टूबर 1964 में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था. कहा ये जाता है कि गुरु दत्त ने आत्महत्या कर ली थी, हालांकि आज भी उनकी मौत का राज बना हुआ है. </p> <p><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p> <p><strong><a title="Choti Bahu बन इस एक्ट्रेस ने जीता था सबका दिल, खुद की शादी बचाने के लिए करना पड़ा मुश्किलों का सामना" href="
https://ift.tt/Pl0afip" target="">Choti Bahu बन इस एक्ट्रेस ने जीता था सबका दिल, खुद की शादी बचाने के लिए करना पड़ा मुश्किलों का सामना</a></strong></p> <p><strong><a title="Ent News Live Updates: जैकलीन फर्नांडिस रखेंगी हॉलीवुड में कदम, 'लाल सिंह चड्ढा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज" href="
https://ift.tt/gr5LJ8v" target="">Ent News Live Updates: जैकलीन फर्नांडिस रखेंगी हॉलीवुड में कदम, 'लाल सिंह चड्ढा' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/P2uoKgO
comment 0 Comments
more_vert