
<p style="text-align: justify;"><strong>Wheat Rice from ATM:</strong> ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) से आप सभी ने नोट जरूर निकाले होंगे, लेकिन अब एक ऐसा एटीएम लगाया जा रहा है जिससे गेंहू-चावल भी निकलेगा. जी हां आपको सुनने में बात कुछ अलग लग रही होगी, लेकिन अब आप इस एटीएम मशीन से अनाज निकाल सकेंगे. </p> <p style="text-align: justify;">एटीएम (ATM) से अनाज की सुविधा ओडिशा राज्य में शुरू होने वाली है. यहां की राज्य सरकार जल्द ही इस सुविधा के तहत राशन डिपो पर एटीएम से अनाज देने की व्यवस्था करने जा रही है. इसे Grain ATM यानी अनाज का एटीएम भी कहा जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>Grain ATM ऐसे करेगा काम </strong><br />आपको बता दे कि Grain ATM में आप सभी राशन कार्ड धारकों को अपना आधार कार्ड नंबर और राशन कार्ड पर अंकित नंबर डालना होगा. इसके बाद अपनी बोरी एटीएम में लगनी होगी, और आपको अनाज मिल जाएगा. इसे सरकार अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत शुरू कर रही है. इस योजना के तहत पहला ग्रेन एटीएम भुवनेश्वर में लगने जा रहा है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ओडिशा में मिलेगी ये सुविधा</strong><br />खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण मंत्री अतनु सब्यसाची ने इस योजना के बारे में ओडिशा विधानसभा में जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ओडिशा में हितधारकों को Grain ATM से राशन दिए जाने की तैयारी की जा रही है. शुरुआती दौर में ग्रेन एटीएम शहरी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे. इसके बाद सभी जिलों में यह खास एटीएम लगाने की योजना है. इसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में ग्रेन एटीएम लगाने की योजना बनाई गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>मिलेगा विशेष कोड वाला कार्ड</strong><br />मंत्री सब्यसाची ने कहा कि Grain ATM से राशन लेने के लिए हितधारकों को विशेष कोड वाला कार्ड मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि ग्रेन एटीएम मशीन पूरी तरह से टच स्क्रीन होगी. इसमें बायोमेट्रिक सुविधा भी मौजूद होगी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पहला ग्रेन एटीएम गुरुग्राम में लगा </strong><br />मालूम हो कि देश में पहला ग्रेन एटीएम हरियाणा के गुरुग्राम में लगाया गया था. बताया जा रहा है कि विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा इस मशीन को बढ़ावा दिया जा रहा है. इसे ‘अटोमेटेड, मल्टी कमोडिटी, ग्रेन डिस्पेंसिंग मशीन’ भी कहा जाता है.</p> <div class="article-data _thumbBrk uk-text-break"> <p><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p><a href="
https://ift.tt/mZh8XVy Silver Price: सोना आज खूब सस्ता, चांदी में भी जोरदार गिरावट, जानें किस शहर में है सबसे सस्ता गोल्ड</strong></a></p> <p><a href="
https://ift.tt/M7VFdz3 Holidays August 2022: अगस्त के महीने में बैंक कुल 13 दिन रहेंगे बंद, निपटाना है जरूरी काम तो जरूर चेक कर लें ये लिस्ट</strong></a></p> </div> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y79OsmI
comment 0 Comments
more_vert