
<p style="text-align: justify;"><strong>Forex Reserve Reduced:</strong> देश का विदेशी मुद्रा भंडार 22 जुलाई को खत्म हफ्ते में 1.152 अरब डॉलर घटकर 571.56 अरब डॉलर रह गया. डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में निरंतर उतार चढ़ाव के बीच विदेशी मुद्रा भंडार घटा है. बता दें कि ये विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार चौथे हफ्ते आई गिरावट है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>RBI ने दी जानकारी</strong><br />भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों के अनुसार इससे पहले खत्म हफ्ते के दौरान, विदेशी मुद्रा भंडार 7.541 अरब डॉलर घटकर 572.712 अरब डॉलर रह गया था.<br />विदेशी मुद्रा भंडार में आई गिरावट का कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों का घटना है जो कुल मुद्रा भंडार का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी किये गये भारत के साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 1.426 अरब डॉलर घटकर 510.136 अरब डॉलर रह गयी. आंकड़ों के मुताबिक आलोच्य सप्ताह में स्वर्ण भंडार का मूल्य भी 14.5 करोड़ डॉलर बढ़कर 38.502 अरब डॉलर हो गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>IMF के पास बढ़ा SDR</strong><br />समीक्षाधीन सप्ताह में, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के पास जमा विशेष आहरण अधिकार (एसडीआर) 10.6 करोड़ डॉलर बढ़कर 17.963 अरब डॉलर हो गया. आईएमएफ में रखे देश का मुद्रा भंडार भी 2.3 करोड़ डॉलर बढ़कर 4.96 अरब डॉलर हो गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>विदेशी मुद्रा भंडार को जानें</strong><br />डॉलर में अभिव्यक्त विदेशी मुद्रा भंडार में रखे जाने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियों में यूरो, पौंड और येन जैसी गैर-अमेरिकी मुद्राओं में मूल्यवृद्धि अथवा मूल्यह्रास के प्रभावों को शामिल किया जाता है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/6btTlxz दोपहिया वाहनों की बिक्री में दिखने लगा सुधार, इस तरह बिक्री आंकड़ों में आई तेजी-ये है असर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/1DNIvUo Cap Fund Return: इक्विटी सेगमेंट में स्मॉल कैप फंड दे रहे सबसे ज्यादा फायदा, 3 साल में मिला 28 फीसदी से ज्यादा रिटर्न</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert