
<p style="text-align: justify;"><strong>EPFO Pension:</strong> एम्‍प्‍लॉई प्रॉविडेंड फंड ऑर्गेनाइजेशन (EPFO) की तरफ से ईपीएस स्कीम (EPS Scheme) के तहत अनाथ बच्चों को मिलने वाले फायदों (EPS Benefits) के बारे में जानकारी आपको नहीं है तो यहां जान सकते हैं. ये एक ऐसी स्कीम है जो सैलरीड माता-पिता की मृत्यु हो जाने के बाद उनके बच्चों के लिए आर्थिक सुरक्षा देने का काम करती है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ईपीएस के तहत बच्चों के लिए लाभ</strong></p> <p style="text-align: justify;">मिलने वाली राशि कम से कम 750 रुपये हर महीना<br />एक समय पर 2 अनाथ बच्चों में से प्रत्येक को 750 रुपये प्रति महीना की पेंशन राशि दी जाएगी<br />EPS के तहत अनाथ बच्चों को 25 साल की उम्र तक मिलती रहेगी ये पेंशन<br />किसी अक्षमता से पीड़ित बच्चे को जीवनभर पेंशन की व्यवस्था<br />अनाथ बच्चों को मिलने वाली पेंशन की राशि मासिक विधवा पेंशन की 75 पर्सेंट होगी</p> <p style="text-align: justify;"><strong>कैसे मिलेगी पेंशन?</strong></p> <p style="text-align: justify;">नए नियमों के तहत 15,000 रुपये तक बेसिक सैलरी वालों को ये सुविधा दी जाएगी<br />सैलरी का कुल 8.33 प्रतिशत हिस्सा ईपीएस में जमा किया जाता है<br />15,000 रुपये बेसिक सैलरी होने पर कंपनी ईपीएस में 1,250 रुपये जमा कराती है<br />EPS के लिए कंपनी अपने कर्मचारी के वेतन से कोई पैसे कभी नहीं काटती हैं<br />कंपनी के योगदान का एक हिस्सा ही ईपीएस में जमा होता है</p> <p style="text-align: justify;"><strong>EPFO Pension Scheme</strong> यानि EPS के तहत पैसे जमा करने के लिए कंपनी अपने कर्मचारी की सैलरी से पैसे नहीं काटती बल्कि कंपनी के योगदान का कुछ हिस्सा ही ईपीएस में जमा होता है. अगर माता-पिता में कोई एक या फिर दोनों ही नौकरीपेशा थे और एम्‍प्‍लॉई पेंशन स्‍कीम में सदस्य रहे हैं तो उनके बच्‍चों को आर्थिक मदद दिए जाने का इंतजाम किया जाएगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/KoTdvum Gopinath: आईएमएफ के पूर्व मुख्य अर्थशास्त्रियों के साथ लगेगी गीता गोपीनाथ की तस्वीर</strong></a></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/Upn4OMz Abe Update: शिंजो आबे को गोली लगने की खबर से जापानी शेयर बाजार मायूस, गंवाई सारी बढ़त</strong></a></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/cbS8uJv
comment 0 Comments
more_vert