
<p style="text-align: justify;">महिला वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम ने अपने छठे मुकाबले में विशाल जीत हासिल की है. भारतीय महिला टीम ने बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम अंक तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बढ़ गई हैं. मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.</p> <p style="text-align: justify;">कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (30) और शेफाली वर्मा (42) ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. इस मजबूत साझेदारी के बाद भारतीय टीम ने इसी स्कोर पर एक के बाद एक तीन विकेट खो दिए. दोनों सलामी बल्लेबाज के साथ कप्तान मिताली राज (0) भी पवेलियन लौट गईं. यहां से यास्तिका भाटिया ने पारी को संभाला.</p> <p style="text-align: justify;">यास्तिका ने हरमनप्रीत (14) के साथ 34 रन और रिचा घोष (26) के साथ 54 रन की छोटी-छोटी साझेदारी कर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से उबारा. वह शानदार फिफ्टी लगाकर पवेलियन लौटीं. यास्तिका (50) के आउट होने के बाद पूजा वस्त्रकार (30) और स्नेह राणा (27) ने 48 रन की दमदार साझेदारी करते हुए टीम को सवा दो सो के पार पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए रितु मोनी ने 3, नाहिदा अख्तर ने 2 और जहानारा आलम ने 1 विकेट चटकाया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>बांग्लादेश की टीम 119 रन पर सिमटी</strong><br />230 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम शुरुआत से ही दबाव में दिखी. टीम ने 12 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया. इसके बाद जैसे विकटों की झड़ी सी लग गई. 35 रन तक आते-आते बांग्ला टीम अपने 5 विकेट खो चुकी थी. यहां से सलमा खातून (32) और लता मोंडल (24) ने 40 रन की साझेदारी कर टीम को कुछ देर के लए जरूर संभाला लेकिन सलमा का विकेट गिरने के बाद टीम फिर बिखरने लगी.</p> <p style="text-align: justify;">बांग्लादेश की टीम 40.3 ओवर में 119 रन बनाकर ऑल आउट हुई. भारत की ओर से स्नेह राणा ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. पुजा वस्त्रकार और झूलन गोस्वामी को 2-2 व पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़ को 1-1 विकेट मिले.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>भारतीय टीम ने सेमीफाइनल की दावेदारी मजबूत की</strong><br />इस विशाल जीत के साथ भारतीय टीम के नेट रन रेट में भी बड़ा इजाफा हुआ है. फिलहाल भारतीय टीम 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के बाद +0.768 रन रेट के साथ अंक तालिका में तीसरे नंबर पर है. टेबल में टॉप-4 टीमों को सेमीफाइनल में जगह मिलना है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें..</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी " href="
https://ift.tt/iZs9a6v" target="">Watch: मोटरसाइकिल रेस शुरू होने के ठीक पहले हुआ भयानक हादसा, बाइक ने हवा में खाई 9 पलटी </a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IPL में इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप पर हैं हरभजन सिंह " href="
https://ift.tt/EFNxfk2" target="">IPL में इन गेंदबाजों ने फेंकी हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल, टॉप पर हैं हरभजन सिंह </a></strong></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/mOsQAjq
comment 0 Comments
more_vert