
<p><strong>Entertainment News Live Updates:</strong> हॉलीवुड सिंगर जेनिफर लोपेज और एक्टर बेन एफ्लेक आखिरकार अब शादी के बंधन में बंध गए है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जेनिफर और बेन ने बीते शनिवार को शादी की है. दोनों हॉलीवुड स्टार ने नेवादा से मैरिज लाइसेंस कलेक्ट किया है. जेनिफर और बेन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.</p> <p><strong>खतरों के खिलाड़ी ने अनेरी हुई बाहर</strong></p> <p>रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) का स्टंट रिएलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 12 से तीसरे हफ्ते अनेरी वजानी बाहर हो गई हैं. अनेरी के साथ शिवांगी जोशी और मिस्टर फैजू एलिमिनेशन स्टंट में गए थे. स्टंट टाइम पूरा ना कर पाने की वजह से अनेरी को शो को अलविदा कहकर जाना पड़ा.</p> <p>आदित्य पाटिल ने जीता डांस दीवाने जूनियर</p> <p>डांस दीवाने जूनियर (Dance Deewane Junior) के पहले सीजन का फिनाले हो चुका है. इस शो को पहला विनर आदित्य पाटिल (Aditya Patil) के रूप में मिल चुका है. आदित्य पाटिल अभी महज 8 साल के हैं. इस सीजन के दौरान कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर (Pratik Utekar) ने उन्हें डांस की ट्रेनिंग दी थी.फिनाले में आदित्य की टक्कर तुषार शेट्टी के ऑल स्टार्स ग्रुप देखने को मिली लेकिन वोटिंग में आदित्य ने बाजी मार ली और विनर बन गए.</p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bhiJm8A
comment 0 Comments
more_vert