
<p style="text-align: justify;"><strong>Aashram Actor Bobby Deol Struggle:</strong> फिल्म बरसात (Barsaat) से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत करने वाले अभिनेता बॉबी देओल को उनकी फिल्म ने रातों रात स्टार बना दिया था, लेकिन उसके बाद उनकी कुछ ही फिल्में सफल हो सकीं. उनकी ज्यादातर फिल्में फ्लॉप रहीं. बॉबी की ज़िंदगी में एक पल ऐसा भी आया जब उन्हें दिल्ली के एक नाइट क्लब (Night Club) में डीजे (DJ) तक बनना पड़ गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>करियर में आया उतरार चढ़ाव</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्म बरसात के बाद बॉबी देओल की गुप्त, सोल्जर और बिच्छू जैसी फिल्मों को पसंद किया गया. इसके अलावा उनकी कई फिल्में आई पर वो कमाल नहीं कर सकीं जो कमाल उनकी पहली फिल्म बरसात ने किया था. इसके बाद उन्हें फिल्म जगत में काम मिलना काफी कम हो गया. उनका करियर ढलान की ओर तेजी के साथ बढ़ने लगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>नाइट क्लब में जॉब</strong></p> <p style="text-align: justify;">फिल्मों की असफलता के बाद उनका करियर जब ढलान पर आना शुरू हुआ, तो उनके पास काम की बहुत कमी हो गई थी. इसके बाद बॉबी देओल ने साल 2016 में दिल्ली के एक नाइट क्लब में डीजे की नौकरी कर ली.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>दूसरी पारी में मिली सफलता</strong></p> <p style="text-align: justify;">दूसरी पारी में बॉबी देओल ने सलमान खान के साथ रेस 3 में काम किया. फिल्म में उनके काम को काफी सराहा गया. उनके काम को देखते हुए उन्हें आश्रम वेब सीरीज ऑफर हुई. इस वेब सीरीज की सफलता ने बॉबी को उनका खोया हुआ मुकाम वापस दिलवा दिया. सिरीज में उनके काम के बहुत चर्चे हुए.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="लड़कियों को मां की नकली कब्र पर ले जाकर क्यों रोने लगते थे Sanjay Dutt? सच्चाई जान दंग रह जाएंगे" href="
https://ift.tt/lo3P7L4" target="_blank" rel="noopener">लड़कियों को मां की नकली कब्र पर ले जाकर क्यों रोने लगते थे Sanjay Dutt? सच्चाई जान दंग रह जाएंगे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan कितने पढ़ें लिखे हैं? जानें" href="
https://ift.tt/QJ5fnti" target="_blank" rel="noopener">लाखों दिलों पर राज करने वाले बॉलीवुड के किंग Shah Rukh Khan कितने पढ़ें लिखे हैं? जानें</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/bx8IXS4
comment 0 Comments
more_vert