
<p style="text-align: justify;"><strong>Tiger Shroff Disha Patani Breakup:</strong> बी टाउन के सबसे फेवरेट कपल माने जाने वाले टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और दिशा पाटनी (Disha Patani) के ब्रेकअप की खबरें पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बनी हुई हैं. हर तरफ ये बस ये सुर्खियां तेज हैं कि आखिर ऐसे कैसे अचानक 6 साल के रिलेश्नशिप को इन दोनों कलाकारों में खत्म कर दिया. ऐसे में सूत्रों के हवाले से ये मालूम पड़ रहा है कि टाइगर और दिशा ने बड़ी ही सोच-समझ कर एक दूसरे से अलग होने की ठानी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>इस वजह से टाइगर और दिशा की राहें हुईं जुदा</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि बॉलीवुड के चुनिंदा सबसे शानदार कपल में टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी का नाम शामिल हुआ करता था. लेकिन पिछले दिनों से कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि अब दिशा और टाइगर एक दूसरे के साथ रिश्ते में नहीं हैं. इस बीच स्पॉट बॉय की खबर के मुताबिक टाइगर श्रॉफ के करीबी सूत्र ने ये बताया है कि आखिर किस कारण से टाइगर और दिशा एक दूसरे जुदा हुए हैं. रिपोर्ट की मानें तो अपने करियर को लेकर ये दोनों अलग हुए हैं. दिशा और टाइगर ने ब्रेकअप को लेकर काफी विचार किया और उसके बाद अपने रिश्ते को खत्म करने का फैसला किया है. हालांकि ब्रेकअप के बाद भी टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी बतौर दोस्त एक दूसरे के साथ नजर आ सकते हैं. ऐसे में ये कहना अब गलत नहीं होगा कि आधिकारिक तौर पर माना जाए तो दिशा और टाइगर का ब्रेक अप हो गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>फिल्मों में भी साथ नजर आए दिशा-टाइगर</strong></p> <p style="text-align: justify;">यूं तो दिशा पाटनी (Disha Patani) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की राहें अलग-अलग हो गई हैं. लेकिन एक वक्त पर ये दोनों सुपरस्टार फिल्म बागी 2 में नजर आए थे. हालांकि बीच में ये खबरें भी तेज हो गईं थी कि दिशा और टाइगर शादी करने वाले हैं. लेकिन वह मजह एक अफवाह के तौर पर हवा में उड़ गईं.</p> <p><a title="Entertainment News Live: 'लाइगर' का दूसरा गाना हुआ रिलीज, संजय दत्त के बर्थडे पर मान्यता ने शेयर किया पोस्ट" href="
https://ift.tt/Q8ylAtR" target="">Entertainment News Live: 'लाइगर' का दूसरा गाना हुआ रिलीज, संजय दत्त के बर्थडे पर मान्यता ने शेयर किया पोस्ट</a></p> <p><a title="Liger Song: 'लाइगर' का दूसरा गाना 'वाट लगा देंगे' रिलीज, विजय देवरकोंडा की आवाज और अंदाज भर देगा आप में जोश" href="
https://ift.tt/Q8ylAtR" target="">Liger Song: 'लाइगर' का दूसरा गाना 'वाट लगा देंगे' रिलीज, विजय देवरकोंडा की आवाज और अंदाज भर देगा आप में जोश</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/koFwYR8
comment 0 Comments
more_vert