
<p style="text-align: justify;"><strong>Cyber Attack In India:</strong> केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा (Ajay Kumar Mishra) ने भारत में 2019 से अब तक 36.29 लाख साइबर सुरक्षा की घटनाएं होने का दावा किया है. मिश्रा ने मंगलवार (19 July 2022) को लोकसभा में एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि पिछले 4 साल में देश के साइबर सुरक्षा में घुसपैठ की 36.29 लाख कोशिशें हो चुकी हैं. इनमें 2021 में साइबर अटैक की सबसे ज्यादा कोशिशें की गईं हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये घटनाएं 2019 से जून 2022 तक हुईं और भारत सरकार ने इनकी जांच के लिए कई जरूरी कदम भी उठाए. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>36.29 लाख साइबर सुरक्षा की घटनाएं</strong></p> <p style="text-align: justify;">केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा (Ajay Kumar Mishra) ने कहा, "भारतीय कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम सर्ट-इन (Indian Computer Emergency Response Team - CERT-In) की रिपोर्ट और ट्रैक की गई जानकारी के मुताबिक देश में 2019 से जून 2022 तक 36.29 लाख साइबर सुरक्षा की घटनाएं ट्रैक की गईं हैं. 2019 में लगभग चार लाख, 2020 में 12 लाख, 2021 में 14 लाख और 2022 में अब तक करीब 6.74 लाख साइबर सुरक्षा की घटनाएं ट्रैक की गई हैं."</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साइबर थ्रेट एक्सचेंज प्रोग्राम</strong></p> <p style="text-align: justify;">सरकार साइबर थ्रेट एक्सचेंज प्रोग्राम चला रही है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि सरकार ने साइबर सुरक्षा (Cyber Security) को बढ़ाने और साइबर हमलों (Cyber Attack) को रोकने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाएं हैं. सरकार ने कंप्यूटर और नेटवर्क सिक्योरिटी के लिए लेटेस्ट साइबर खतरों के बारे में लगातार अलर्ट और एडवाइजरी भी जारी की है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार सक्रिय रूप से साइबर खतरों को कम करने और उन पर नजर रखने के लिए एक ऑटोमेटिक साइबर थ्रेट एक्सचेंज प्रोग्राम (Automatic Cyber Threat Program) भी चला रही है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="YouTube News Channel Ban: सरकार ने 78 यूट्यूब न्यूज चैनल को किया बंद, यहां जानें वजह" href="
https://ift.tt/13t6pRU" target="">YouTube News Channel Ban: सरकार ने 78 यूट्यूब न्यूज चैनल को किया बंद, यहां जानें वजह</a></strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/y79OsmI
comment 0 Comments
more_vert