
<p style="text-align: justify;"><strong>Indian Badminton Team Commonwealth Games 2022:</strong> भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की मिश्रित टीम स्पर्धा में शनिवार को ग्रुप ए के दूसरे मैच में श्रीलंका को 3-0 से हराया. पाकिस्तान को 5-0 से हराने के बाद भारत ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करके एक मैच बाकी रहते क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.</p> <p style="text-align: justify;">भारत ने मिश्रित और पुरूष युगल टीम तोड़ने का रणनीतिक फैसला लिया. अश्विनी पोनप्पा और सात्विक साइराज रंकीरेड्डी ने मिश्रित युगल में सचिन डियास और टी हेंडाहेवा को 21-14, 21-9 से हराकर भारत को 1-0 से बढ़त दिलाई. विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने कंधे की चोट से उबरने के बाद पहला मैच खेलते हुए निलुका करूणारत्ने को 21-18, 21-5 से शिकस्त दी.</p> <p style="text-align: justify;">आकृषि कश्यप ने सुहासनी विदानागे को 21-3, 21-9 से हराया. इसके बाद बी सुमित रेड्डी और चिराग शेट्टी ने मिलकर दुमिंदु अभयविक्रमा और सचिन डियास को 21-10, 21-13 से हराकर भारत की बढ़त 4-0 की कर दी. आखिरी मैच में गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली ने टी हेंडाहेवा और विदारा सुहासनी विदानागे को 21-18, 21-6 से हराया.</p> <p style="text-align: justify;">लक्ष्य सेन ने अपना मैच जीतने के बाद कहा, ‘‘मैं उसके साथ अभ्यास करता रहा हूं और टूर्नामेंट भी खेले हैं तो मुझे पता था कि कैसे खेलना है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘पहले गेम में मैंने लय नहीं पकड़ी थी लेकिन दूसरे गेम में बेहतर खेल दिखाया. यहां का माहौल जबर्दस्त है और बिल्कुल ही अलग अनुभव है. मुझे यहां काफी कुछ सीखने को मिलेगा.’’</p> <p style="text-align: justify;">आखिरी लीग मैच में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें : <a href="
https://ift.tt/bm6AvqW 2022: श्रीहरि नटराज ने 100 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में बनाई जगह, आखिरी स्थान पर रहे कुशाग्र</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/snehtMJ 2022: पहला मेडल दिलाने वाले संकेत के पिता चलाते हैं पान की दुकान, ऐसी है इस वेटलिफ्टर की कहानी</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert