<p style="text-align: justify;"><strong>Bank of Baroda:</strong> इन दिनों देश में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) तेजी से बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन अपने खाते और पैसे को सिक्योर करना हम सभी की जिम्मेदारी है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने इस बारे में ट्वीट करके सभी ग्राहकों को अलर्ट किया है कि आप किस तरह से अपने पैसे के साथ धोखाधड़ी होने से बचा सकते हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा ने साइबर जागरुकता दिवस पर सभी ग्राहकों को सतर्क रहने के लिए कहा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>BoB ने किया ट्वीट</strong><br />बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि जैसे आप बारिश में अपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं, वैसे ही इस वीडियो में दिए गए सुझावों पर अमल करके आप अपने बैंक खाते की सुरक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं. आइए! सतर्क रहें और BankofBaroda के साथ साइबर सुरक्षा दिवस मनाएं.</p> <p style="text-align: justify;">[tw]
https://twitter.com/bankofbaroda/status/1544508934437756928[/tw]</p> <p style="text-align: justify;"><em><strong>जब बैंकिंग धोखाधड़ी की बात आती है तब आप क्या करते हैं? आइए आपको बताते हैं कि आप किस तरह से अपने खाते की सुरक्षा कर सकते हैं-</strong></em></p> <ul> <li style="text-align: justify;">किसी भी अज्ञात यूपीआई लिंक पर क्लिक न करें.</li> <li style="text-align: justify;">अपना ओटीपी, एटीएम पिन या यूपीआई पिन किसी के साथ भी शेयर न करें.</li> <li style="text-align: justify;">सोशल मीडिया पर किसी लुभावने ऑफर के झांसे में न आएं.</li> <li style="text-align: justify;">केवल सुरक्षित वेबसाइटों यानी ऐसी वेबसाइट्स जो क्लोज लॉक के आइकन के साथ http:/ से शुरू होती हो, उस पर ही संवेदनशील डाटा एंटर करें.</li> <li style="text-align: justify;">अज्ञात और अविश्वसनीय स्रोतों से कोई भी एप्लीकेशन, अटैचमेंट या सॉफ्टवेयर डाउनलोड न करें.</li> </ul> <p style="text-align: justify;"><strong>इस नंबर पर कर सकते हैं शिकायत</strong><br />किसी भी साइबर अपराध की रिपोर्ट से जुड़ी सहायता के लिए
https://ift.tt/L5hak2C पर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा आप 1930 पर भी कॉल कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 अगस्त से बैंक करने जा रहा बड़ा बदलाव</strong><br />इसके अलावा बैंक 1 अगस्त से चेक से जुड़े नियमों में बदलाव करने जा रहा है, जिसका सीधा असर ग्राहकों पर पड़ेगा. आपको बता दें बैंक 1 तारीख से पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन वाले नियम को लागू कर देगा, जिसके बाद में ग्राहकों को 5 लाख से ज्यादा रुपये वाले चेक को वेरिफाइड कराना होगा. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरुरी खबर, इस तारीख को बैंक खाते में आयेंगे 12वीं किस्त के पैसे" href="
https://ift.tt/JuX20Pp" target="">PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरुरी खबर, इस तारीख को बैंक खाते में आयेंगे 12वीं किस्त के पैसे</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="FMCG Stocks: जानिए क्यों निवेशक कर रहे हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटैनिया जैसी FMCG कंपनियों के शेयरों की शॉपिंग?" href="
https://ift.tt/uSzdcQ2" target="">FMCG Stocks: जानिए क्यों निवेशक कर रहे हिंदुस्तान यूनिलीवर, ब्रिटैनिया जैसी FMCG कंपनियों के शेयरों की शॉपिंग?</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/RyXdbGi
comment 0 Comments
more_vert