MASIGNASUKAv102
6510051498749449419

BMC: मुंबई की सड़कों पर गड्ढों को लेकर बीएमसी ने दिया जवाब, एक अप्रैल से 7 जुलाई 2022 तक भरे 7211 गड्ढे

BMC: मुंबई की सड़कों पर गड्ढों को लेकर बीएमसी ने दिया जवाब, एक अप्रैल से 7 जुलाई 2022 तक भरे 7211 गड्ढे
india breaking news
<p style="text-align: justify;"><strong>Maharashtra BMC:</strong> महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) में अभी हाल के दिनों में सड़कों पर गड्ढों (Pits on Road) की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इस घटना ने बीएमसी (BMC) के किए गए कामों पर सवाल उठा दिए हैं. आपको बता दें कि मुंबई में भारी बारिश (Heavy Rain) के चलते हर साल सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं. अब बीएमसी ने &nbsp;अपने किए गए कामों को लेकर सफाई दी है. मुंबई महानगर पालिका ने बताया कि उसने एक अप्रैल से 7 जुलाई 2022 के बीच 7 हजार 211 गड्ढे भरे हैं. बीएमसी का कहना है के पिछले साल इसी अवधि में 10,199 गड्ढे थे, लेकिन इस साल गड्ढों की संख्या घटी है. इस साल एक अप्रैल 2022 से 7 जुलाई 2022 तक बीएमसी ने अपनी सीमा के भीतर सड़कों पर लगभग 7 हजार 211 गड्ढों को भर दिया है. पी.वेलारसु , अतिरिक्त आयुक्त , परियोजना ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया, इसका क्षेत्रफल लगभग 12 हजार 695 वर्ग मीटर है. बीएमसी ने नागरिकों के लिए गड्ढों के बारे में शिकायत दर्ज करने के लिए वेबसाइट, मोबाइल ऐप, सोशल मीडिया, टोल फ्री टेलीफोन नंबर जैसे विभिन्न विकल्प उपलब्ध किए हैं.&nbsp;</p> <p style="text-align: justify;">मुंबई शहर में करीब 2 हजार 055 किमी लंबी सड़कें हैं. इनमें से 1,255 किमी डामर और 800 किमी कंक्रीट की सड़कें हैं. डामर सड़कों में बिटुमेन के गुणों के कारण, मानसून के दौरान पानी के संपर्क में आने के कारण अक्सर सड़कों पर गड्ढे हो जाते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन हर साल सड़कों पर गड्ढों की समस्या के समाधान के लिए विभिन्न उपाय करता हैं. इस साल भी इससे निपटने के लिए ऐसे ही उपाय किए गए हैं. अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद गड्ढों को भरने के लिए 48 घंटे की समय सीमा होती है, लेकिन कोल्डमिक्स तकनीक 24 घंटे के भीतर गड्ढों को भरने का प्रयास कर रही है. वर्ली स्थित डामर प्लांट में निर्मित कोल्ड मिक्स की आपूर्ति निगम के 24 वार्ड को उनकी मांग के अनुसार नियमित रूप से की जाती है. अब तक 24 वार्ड को लगभग 2,422 मीट्रिक टन ड्राई कोल्ड मिक्स की आपूर्ति की जा चुकी है.</p> <p style="text-align: justify;">हर साल 2 करोड़ रुपये का फंड एक वार्ड को उपलब्ध कराया जाता है. इसमें से 1.5 करोड़ रुपये निवारक उपायों के लिए और शेष 50 लाख रुपये गड्ढों को भरने के लिए निर्धारित किए जाते हैं. मुंबई में कुल 24 वार्ड है. बीएमसी ने सड़कों पर गड्ढों की शिकायत दर्ज कराने के लिए नागरिकों के लिए यह विकल्प उपलब्ध कराए हैं.</p> <ol style="text-align: justify;"> <li>ऑनलाइन पोर्टल / ऐप: MyBMCPothole fixit app</li> <li>आपदा प्रबंधन संपर्क नंबर: 1916</li> <li>सभी 24 वार्ड कार्यालयों में नागरिक सुविधा केंद्र (सीएफसी) उपलब्ध है.</li> <li>&nbsp;सभी 24 वार्ड में लिखित शिकायत दर्ज करने के लिए<br />टोल फ्री टेलीफोन नंबर: 1800221293<br />ट्विटर: @mybmcroads<br />बीएमसी व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर: 91-8999-22-8999</li> <li>सभी 24 वार्ड के रोड इंजीनियर्स के समर्पित व्हाट्सएप नंबर. &nbsp;</li> </ol> <p style="text-align: justify;"><strong>सड़कों के रख-रखाव की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की&nbsp;</strong><br />हालांकि बीएमसी (BMC) ने यह भी बताया के मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (MMRDA), महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (MSRDC), मुंबई महानगर में एमएमआरडीए, लोक निर्माण विभाग (PWD), रेलवे, निजी लेआउट जैसे अन्य महानगरीय प्राधिकरणों के अधिकार क्षेत्र में अगर कुछ सड़कों पर गढ्ढे बन जाते हैं तो उन सड़कों के रखरखाव की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों की होती है.</p> <div class="news_content"> <p class="fz18" style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ेंः&nbsp;<br /><a title="Mumbai News: कुर्ला बिल्डिंग हादसे के बाद बीएमसी हुई सख्त, जर्जर इमारतों पर करेगी कार्रवाई" href="https://ift.tt/LZ4aNmJ" target="">Mumbai News: कुर्ला बिल्डिंग हादसे के बाद बीएमसी हुई सख्त, जर्जर इमारतों पर करेगी कार्रवाई</a><br /></strong></p> <p class="fz18" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://ift.tt/0MJYNXj में गलत साइड से वाहन चलाने के मामले में 20 हजार से ज्यादा केस दर्ज, बढ़ी लोगों की परेशानी</a></strong></p> </div> TAG : imdia news,news of india,latest indian news,india breaking news,india,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE : https://ift.tt/ghXkBfc

Related Post

Leave your opinion on it.
:)
:(
hihi
:-)
:D
=D
:-d
;(
;-(
@-)
:P
:o
-_-
(o)
[-(
:-?
(p)
:-s
(m)
8-)
:-t
:-b
b-(
:-#
=p~
$-)
(y)
(f)
x-)
(k)
(h)
(c)
cheer
(li)
(pl)