<p style="text-align: justify;"><strong>Smart TV Deal On Amazon:</strong> सैमसंग ने हाल में लॉन्च की फ्रेम सीरीज की स्मार्ट टीवी जिसमें सबसे लेटेस्ट QLED टेक्नॉलोजी है. बेहद शानदार पिक्चर क्वालिटी वाले इन टीवी में स्पीकर भी बेहद दमदार है. इन टीवी की एक और खासियत है इनका मैट फिनिश स्क्रीन जिसमें टीवी पर वीडियो में शार्पनेस नहीं थोड़ा मैट लुक आता है. इस सीरीज में आपको 65, 55, 50 और 43 इंच से स्मार्ट टीवी मिल जायेंगे.</p> <p style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/qzJcQgN For All Amazon Deal And Offer</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/3j4h5SE" /></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Samsung 163 cm (65 inches) The Frame Series 4K Smart QLED TV QA65LS03BAKLXL (Black) </strong></p> <p style="text-align: justify;">इस टीवी की कीमत है 2,22,900 रुपये लेकिन डील में 39% डिस्काउंट के बाद 1,36,990 रुपये में खरीद सकते हैं . टीवी पर 3,250 रुपये का एक्सचेंज बोनस है.</p> <p style="text-align: justify;">सैमसंग ने फ्रेम सीरीज में दो तरह के स्मार्ट टीवी लॉन्च किये हैं जिसमें एक का नाम है फ्रेम सीरीज और दूसरी है फ्रेम सीरीज QLED TV. टीवी टेक्नॉलोजी में सबसे लेटेस्ट हैं QLED टेक्नॉलोजी जिसमें पिक्चर और ज्यादा क्रिस्टल क्लीयर दिखती हैं और ये टेक्नोलॉजी मेनली सैमसंग के प्रीमियम टीवी में मिल रही है. इस टीवी की एक और खासियत है इसका मैट डिस्प्ले जिससे स्क्रीन शाइनिंग नहीं थोड़ी सोबर एंड मैट लुक में दिखती है.</p> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Discount On Samsung 163 cm (65 inches) The Frame Series 4K Smart QLED TV QA65LS03BAKLXL (Black) " href="
https://amzn.to/3oGWXOV" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Discount On Samsung 163 cm (65 inches) The Frame Series 4K Smart QLED TV QA65LS03BAKLXL (Black)</a></p> <p style="text-align: justify;"><br /><img src="
https://ift.tt/X1dlmoG" /></p> <p style="text-align: justify;">और क्या खास है इस टीवी में? </p> <ul style="text-align: justify;"> <li>इस टीवी का साइज 65 इंच है और 4K Ultra HD टीवी है जिसका रिफ्रेश रेट 100 Hertz है और QLED पैनल है.</li> <li>टीवी में कनेक्टिविटी के लिये 4 HDMI और 2 USB पोर्ट दिये हैं. टीवी में आप सभी प्राइम एप देख सकते हैं</li> <li>टीवी में Neo Quantum 4K प्रोसेसर है टीवी में ऑटो गेम मोड दिया है साथ ही वॉइस अस्सिटेंट का फीचर भी है</li> <li>टीवी में 40 Watts का साउंड आउटपुट है जिसमें पावरफुल स्पीकर के साथ Dolby Atmos , Surround Sound , Active Voice Amplifier और एडाप्टिव साउंड टेक्नॉलोजी है</li> <li>इस टीवी के अलावा इस सीरीज में 43 इंच, 50 इंच और 55 इन के तीन टीवी और लॉन्च किये गये हैं इन सभी स्मार्ट टीवी में QLED टेक्नॉलोजी का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही इन टीवी का स्क्रीन फिनिश भी मैट है. </li> </ul> <p style="text-align: justify;"><a title="Amazon Deal On New Launch Samsung Frame Series QLED TV " href="
https://amzn.to/3cS7zrw" target="_blank" rel="nofollow noopener">Amazon Deal On New Launch Samsung Frame Series QLED TV </a></p> <p style="text-align: justify;"><strong>Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.</strong></p> TAG : technology news, science and technology news,sci and tech news,science and tech news,tech news,latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/AZvEjeQ
comment 0 Comments
more_vert