
<p style="text-align: justify;"><strong>ATF Price Down:</strong> हवाई सफर करने वालों को आज से थोड़ी राहत मिल सकती है. आज यानी 16 जुलाई को विमान ईंधन की कीमतों में कटौती का ऐलान किया गया है. शनिवार को एटीएफ की कीमतों में 2.2 फीसदी की कटौती की गई है. बता दें इंटरनेशनल मार्केट में तेल की कीमतों में गिरावट आने की वजह से इसमें कटौती की गई है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>चेक करें लेटेस्ट रेट्स</strong><br />सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के मुताबिक, एटीएफ के दाम में 3,084.94 रुपये प्रति किलोलीटर या 2.2 फीसदी की कटौती करके इसे 1,38,147.93 रुपये प्रति किलोलीटर कर दिया गया है.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>साल में दूसरी बार हुई कटौती</strong><br />एटीएफ की कीमत में इस साल केवल दूसरी बार कटौती गई है. पिछले महीने इसकी कीमत 1,41,232.87 रुपये प्रति किलोलीटर (141.23 रुपये प्रति लीटर) के चरम पर पहुंच गई थी.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>1 और 16 तारीख को की जाती है समीक्षा</strong><br />एटीएफ के दाम पिछले पखवाड़े अंतरराष्ट्रीय तेल कीमतों के आधार पर हर महीने की पहली और 16वीं तारीख को संशोधित किए जाते हैं. इससे पहले एक जुलाई को कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया था.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>पिछले महीने हुआ था इजाफा</strong><br />इसके अलावा अगर पिछले महीने की 16 तारीख की बात करें तो ATF की कीमतों में 5 फीसदी का इजाफा हुआ है. इस बढ़ोतरी के बाद विमान ईंधन की कीमतें रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई थी. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:</strong><br /><strong><a title="Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने का अनुमान, देखें अपने शहर के दाम" href="
https://ift.tt/695UwNK" target="">Petrol Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के भाव स्थिर रहने का अनुमान, देखें अपने शहर के दाम</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="IRCTC Nepal Package: अब सस्ते पैकेज में करें नेपाल की धार्मिक यात्रा, आपको मिल रहा शानदार मौका" href="
https://ift.tt/yA1I3p6" target="">IRCTC Nepal Package: अब सस्ते पैकेज में करें नेपाल की धार्मिक यात्रा, आपको मिल रहा शानदार मौका</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/XEbdCtL
comment 0 Comments
more_vert