
<p style="text-align: justify;">कोविड 19 की वजह से स्थगित हुए एशियाई खेलों की नई तारीखों का एलान हो गया है. चीन के हांगझू में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक किया जाएगा. एशियाई ओलंपिक परिषद (ओसीए) ने मंगलवार को यह घोषणा की. एशियाई खेलों के 19वें सत्र का आयोजन इस साल 10 से 25 सितंबर तक होना था लेकिन चीन में कोरोना वायरस मामले के बढ़ने के बाद इस साल छह मई को इन खेलों को स्थगित कर दिया गया था.</p> <p style="text-align: justify;">ओसीए ने कहा है कि काफी सोच विचार करके एशियाई खेलों के लिए नई तारीखों का एलान किया गया है. ओसीए ने यहां जारी बयान में कहा, ''टास्क फोर्स ने पिछले दो महीनों में चीन ओलंपिक समिति (सीओसी), हांग्जो एशियाई खेलों की आयोजन समिति (एचएजीओसी) और अन्य हितधारकों के साथ खेलों के आयोजन के लिए उपयुक्त समय ढूंढने काफी विचार-विमर्श किया. इन खेलों के आयोजन को अन्य प्रमुख अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की तारीखों से अलग रखना था.''</p> <p style="text-align: justify;">बयान के मुताबिक, ''टास्क फोर्स ने जो नई तारीफ तय की है उन्हें ओसीए ईबी की ओर से मंजूरी मिल चुकी है.'' इसके साथ ही सीओसी ने कहा, ''हम ओसीए और एचएजीओसी के साथ मिलकर खेलों की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कार्य को आगे बढ़ायेंगे.''</p> <p style="text-align: justify;"><strong>इसलिए टाले गए खेल</strong></p> <p style="text-align: justify;">रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन ने एशियाई खेलों के आयोजन केलिए हांगझू शहर में 56 मैदान तैयार किए हैं. चीन ने इससे पहले शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन भी किया है. हालांकि ओलंपिक के दौरान बायो बबल बनाया गया था. </p> <p style="text-align: justify;">बता दें कि कोरोना वायरस के खतरे की वजह से भारत समेत कई देशों ने एशियाई खेलों में हिस्सा लेने पर चिंता जाहिर की थी. लेकिन अब खेलों के एक साल तक टलने की वजह से वो चिंताए खत्म हो गई हैं.</p> <p class="article-title _heading_top_ipl" style="text-align: justify;"><a href="
https://ift.tt/wFvLb3j Kohli की सलाह से बदला सरफराज खान का खेल, बिरयानी खाना भी छोड़ा</strong></a></p> TAG : sports news,sports,latest sports news, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/ULMkrGR
comment 0 Comments
more_vert