
<p style="text-align: justify;"><strong>Amrapali Housing Projects Update:</strong> आम्रपाली के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स (Amrapali Housing Projects) में अपना घर बुक करा चुके होम बायर्स ( Home Buyers) वैसे ही सालों से घर के पजेशन का इंतजार कर रहे हैं. अब उन्हें अपने घर का पजेशन पाने के लिए और ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. क्योंकि आम्रपाली के सभी हाउसिंग प्रोडेक्ट्स को पूरा करने में फंड में कमी आड़े आ रही है. फंड में कमी की समस्या को दूर करने के लिए ऐसे में सुप्रीम कोर्ट ( Supereme Court) द्वारा नियुक्त रिसीवर ( Receiver) ने होम बायर्स से ही फंड जुटाने का फैसला किया है. रिसीवर ने होम बायर्स से 200 रुपये प्रति वर्ग फुट अतिरिक्त रकम का भुगतान करने को कहा है जिससे प्रोजेक्ट के लिए फंड जुटाया जा सके और उसे पूरा किया जा सके. अतिरिक्त रकम के लिए दलील दी जा कि आम्रपाली हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में खरीदने वाले होम बायर्स ने एक दशक पहले घर की बुकिंग कराई थी. लेकिन इस दौरान लागत में बढ़ोतरी के चलते कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में भारी बढ़ोतरी हुई है. आम्रपाली के हाउसिंग प्रोजेक्टस को पूरा करने के लिए Sinking cum Reserve Fund के नाम से फंड बनाया गया है जिसमें होम बायर्स को पैसा जमा कराना होगा. </p> <p style="text-align: justify;">रिसीवर की वेबसाइट में नोटिस जारी की गई है. नोटिस में साफतौर पर लिखा है कि जब होम बायर्स ने घर की बुकिंग कराई थी और बुकिंग अमाइंट का भुगतान किया था तब से कंस्ट्रक्शन कॉस्ट बढ़ा है. कंस्ट्रक्शन कॉस्ट में कमी को पूरा करने और ब्याज का भुगतान करने के लिए Sinking cum Reserve Fund बनाया जाएगा. सभी होम बायर्स को 200 रुपये प्रति वर्ग फुट के हिसाब से पैसे जमा कराने को कहा जाएगा. रिसीवर के मुताबिक अगर इस फंड का का इस्तेमाल नहीं हुआ तो इसे प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद वापस लौटा दिया जाएगा. अगर इस फंड से कुछ पैसों का इस्तेमाल हुआ तो बचे हुए फंड होम बायर्स को वापस कर दिया जाएगा. रिसीवर के मुताबिक आम्रपाली प्रोजेक्ट्स के सभी कैटगरी के होम बायर्स को Sinking cum Reserve Fund में पैसे जमा कराने होंगे. बहरहाल होम बायर्स के बीच रिसीवर के इस फैसले को लेकर नाराजगी देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर जाकर होम बायर्स रिसीवर के इस फैसले का विरोध कर रहे हैं. और रिसीवर के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने की तैयारी में हैं. </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en"><a href="
https://twitter.com/hashtag/No2SinkingFund?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#No2SinkingFund</a> <a href="
https://twitter.com/hashtag/StopharrasingAmrapaliBuyers?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#StopharrasingAmrapaliBuyers</a> <br />We request honourable SC to revoke this one sided order of monitoring committee for extra demand of Rs200/psf and burden of unimaginable penalties for late payment <a href="
https://twitter.com/supremecourt?ref_src=twsrc%5Etfw">@supremecourt</a> <a href="
https://twitter.com/scobserver?ref_src=twsrc%5Etfw">@scobserver</a> <a href="
https://twitter.com/OfficialNBCC?ref_src=twsrc%5Etfw">@OfficialNBCC</a> <a href="
https://twitter.com/CeoNoida?ref_src=twsrc%5Etfw">@CeoNoida</a> <a href="
https://twitter.com/HTNoidaGzb?ref_src=twsrc%5Etfw">@HTNoidaGzb</a></p> — Kuldeep munshi (@Kuldeepmunshi8) <a href="
https://twitter.com/Kuldeepmunshi8/status/1546375973687373824?ref_src=twsrc%5Etfw">July 11, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;">रिसीवर ने किसी होम बायर्स के मन में कोई शंका या सवाल होने पर अपना ईमेल आईडी
reservefund@receiveramrapali.in दिया है जिस पर वे सवाल जवाब कर सकते हैं. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें</strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Long Term Investment: जानिए म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में निवेश के फायदे, 20 सालों में इन फंड्स ने दिया 40 से 66 गुना रिटर्न" href="
https://ift.tt/6Ll75wU" target="">Long Term Investment: जानिए म्यूचुअल फंड में लंबी अवधि में निवेश के फायदे, 20 सालों में इन फंड्स ने दिया 40 से 66 गुना रिटर्न</a></strong></p> <p style="text-align: justify;"><strong><a title="Bank Of Baroda Update: बैंक ऑफ बड़ौदा ने महंगा किया कर्ज, 12 जुलाई से नई दरें लागू, जानें डिटेल्स" href="
https://ift.tt/0ugTMf5" target="">Bank Of Baroda Update: बैंक ऑफ बड़ौदा ने महंगा किया कर्ज, 12 जुलाई से नई दरें लागू, जानें डिटेल्स</a></strong></p> TAG : business news, bussiness news, business , latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/TS1DGVf
comment 0 Comments
more_vert