
<p style="text-align: justify;"><strong>Kamaal Rashid Khan On Ajmer Sharif Dargah:</strong> बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं. अपने बेतूके बयानों की बदौलत केआरके का नाम अक्सर सुर्खियां बटोरता रहता है. इस बीच कमाल राशिद खान ने अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर एक विवादित बयान दिया है. दरअसल केआरके (KRK) लोगों को अजमेर शरीफ दरगाह (Kamaal Rashid Khan) ने जाने की सलाह दे रहे हैं. जिस पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>केआरके ने अजमेर शरीफ दरगाह पर दिया बेतूका बयान</strong></p> <p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि कमाल राशिद खान अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर देश में चल रहे है हर किसी मुद्दे, फिल्म और सेलेब्स पर निशाना साधते रहते हैं. हाल ही में कमाल राशिद खान ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह शरीफ यानी अजमेर शरीफ पर टिप्पणी की है. कमाल राशिद खान ने अपने ट्वीट में लिखा है कि- '' मैं उन सभी धर्मों के लोगों से ये अपील करता हूं जो अजमेर शरीफ जाते हैं. वे सब यहां जाना बंद कर दें. जाने और ना जाने से कुछ भी बदलने वाला है.'' </p> <blockquote class="twitter-tweet"> <p dir="ltr" lang="en">I request all religion people to stop visiting <a href="
https://twitter.com/hashtag/AjmerSharif?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#AjmerSharif</a> Dargah. Trust me, nothing change by visiting and not visiting.</p> — KRK (@kamaalrkhan) <a href="
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1547103523250339846?ref_src=twsrc%5Etfw">July 13, 2022</a></blockquote> <p> <script src="
https://platform.twitter.com/widgets.js" async="" charset="utf-8"></script> </p> <p style="text-align: justify;"><strong>लोगों ने निकाली केआरके पर भड़ास</strong></p> <p style="text-align: justify;">बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान (Kamaal Rashid Khan) को जरिए अजमेर शरीफ को लेकर दिए गए इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन पर भड़क गए हैं. जिसके तहत एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि ''केआरके (KRK) तुमने ये बेहद गलत ट्वीट किया है. अब देखना आने वाले समय में तुम वहीं नजर आओगे''. एक अन्य यूजर ने लिखा है कि ''कमाल राशिद खान आप सिर्फ अपना दायरा फिल्मों तक ही रखो. गलत रास्ते पर एंट्री लेने की कोशिश न करो.''</p> <p><strong><a title="‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस Sara Khan को फिर मिला प्यार, इस शख्स को कर रही हैं डेट!" href="
https://ift.tt/JhtKAZX" target="">‘बिदाई’ फेम एक्ट्रेस Sara Khan को फिर मिला प्यार, इस शख्स को कर रही हैं डेट!</a></strong></p> <p><strong><a title="Mira Kapoor Photos : सन किस्ड फोटोज में दिखी मीरा कपूर की नेचुरल ब्यूटी, देखें तस्वीरें" href="
https://ift.tt/5tCzXqJ;" target="">Mira Kapoor Photos : सन किस्ड फोटोज में दिखी मीरा कपूर की नेचुरल ब्यूटी, देखें तस्वीरें</a></strong></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/2gObP6q
comment 0 Comments
more_vert