
<p style="text-align: justify;"><strong>Accused Of Plagiarism Bollywood Song:</strong> हाल ही में बॉलीवुड सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) का लेटेस्ट सॉन्ग केसरिया (Kesariya) रिलीज किया गया. इस गाने की रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर म्यूजिक चोरी का आरोप लगना लगा है. दरअसल ब्रह्मास्त्र के केसरिया गाने को पाकिस्तान के मशहूर बैंड Laree Chootee गाने की कॉपी बताया जा रहा है. इससे पहले बॉलीवुड के म्यूजिक कंपोजर-सिंगर्स अनु मलिक (Anu Malik) प्रतीम और बादशाह सहित कई लोगों पर म्यूजिक चोरी का आरोप लग चुका है. आइए जानते हैं लिस्ट में कौन-कौन दिग्गज शामिल है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>अनु मलिक</strong></p> <p style="text-align: justify;">इस लिस्ट में पहला नाम मशहूर बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अनु मलिक का आता है दरअसल अनु मलिक ने हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अजय देवगन की फिल्म 'दिलजले' में 'मेरा मुल्क मेरा देश' गाना दिया था. इस गानों को इजराइल के राष्ट्रगान की धुन की कॉपी बताया गया है. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>बादशाह</strong></p> <p style="text-align: justify;">बादशाह का नाम बॉलीवुड के शानदार सिंगर्स और रैपर में से एक हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि बादशाह पर भी म्यूजिक चोरी का आरोप लग चुका है. दरअसल मामला उस वक्त है कि जब बादशाह का सुपरहिट सॉन्ग 'गेंदा फूल' रिलीज हुआ था, जिसमें जैकलीन फर्नांडीस भी मौजूद दी. बादशाह के इस गाने को बंगाली गाने 'बेरोलोकी बिटिलों' की कॉपी माना गया.</p> <p style="text-align: justify;"><strong>प्रीतम</strong></p> <p style="text-align: justify;">हिंदी सिनेमा के सबसे दिग्गज म्यूजिक कंपोजर की बात की जाए तो उसमें प्रीतम चक्रवर्ती का नाम जरूर शामिल होगा. लेकिन कई बार प्रीतम का नाम धुन की चोरी के मामले में फंस चुका है. मालूम हो कि जब इमरान हाशमी की सुपरहिट फिल्म गैंगस्टर का सुपरहिट सॉन्ग तू ही मेरी शब है रिलीज हुआ तो उसे 'ओलिवर शांति एंड फ्रेंडस के गाने सेक्रल निर्वाना' के गाने की कॉपी बताया गया. </p> <p style="text-align: justify;"><strong>सलीम-सुलेमान</strong></p> <p style="text-align: justify;">म्यूजिक कंपोजर की सबसे बेहतरीन जोड़ी सलीम-सुलेमान फर भी गाने की चोरी का आरोप लग चुका है. साल 2017 में सलीम (Salim) का शानदार हिंदी सॉन्ग 'हारेया' रिलीज हुआ था. इस गाने पर आपत्ति जताते हुए पाकिस्तान के मशहूर एक्टर और सिंगर फरहान सईद ने उन पर पाकिस्तानी 'रईयां' गाने की कॉपी का आरोप लगाया था. हालांकि सलीम ने सईद के इन आरोप का सिरे से नकार दिया था. </p> <p><a title="Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?" href="
https://ift.tt/6adBXWo" target="">Mika Singh का दिल जीतने में कामयाब हुई कोलकाता की ये हसीना, क्या जल्द बनेगी Mika Di Vohti?</a></p> <p><a title="Mahesh Bhatt On Sushmita Sen: सुष्मिता सेन को लेकर बोले महेश भट्ट, 'अपनी शर्तों पर जीती हैं वो..उन्हें आजाद रहने दो'" href="
https://ift.tt/cYbhT47" target="">Mahesh Bhatt On Sushmita Sen: सुष्मिता सेन को लेकर बोले महेश भट्ट, 'अपनी शर्तों पर जीती हैं वो..उन्हें आजाद रहने दो'</a></p> TAG : bollywood news,india news,entertainment news,india cinema,bollywood,entertainment, latest news,recent news,breaking news,news SOURCE :
https://ift.tt/uGSKPIl
comment 0 Comments
more_vert